मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री,शिवराज सिंह चौहान ने दो साल पूरे होने पर कुछ अहम् बातें कहीं,एक नज़र
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने चौथे कार्यकाल के दो साल पूरे होने के अवसर पर एक विशेष आयोजन में आज 24 मार्च 2022 , को भोपाल के रविंद्र भवन सभागृह में कुछ अहम् बातें कहीं, उन पर एक नज़र – प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का नेतृत्व, संगठन का साथ दुर्लभ है और आप सभी कार्यकर्ताओं का साथ मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण है।
कोई कितने समय मुख्यमंत्री रहा, यह महत्वपूर्ण नहीं है। उसने कितना काम किया, यह महत्वपूर्ण है।
– सालों पहले गाँव में लाइनों में खड़ा करके डाकू लोगों को मार दिया करते थे। मैंने ग्वालियर में बैठक कर मैंने साफ कह दिया था कि मध्यप्रदेश की धरती पर या तो शिवराज सिंह चौहान रहेगा या तो डाकू!
– मैं गर्व के साथ कहता हूँ कि अपराधी और डाकू या तो जेलों में गए, या मार दिए गए और या तो वो मध्यप्रदेश छोड़कर भाग गए।
– कोई दबंग राज्य शासन के ऊपर नहीं जा सकता है, कुचल के फेंक देंगे, पता तक नहीं चलेगा!
– सिमी के आतंकवादियों का नेटवर्क हमने ध्वस्त कर दिया। यह दिग्विजय सिंह के शासन में पनप रहे थे। आठ आतंकी जेल तोड़कर फरार हुए तो हमारी पुलिस ने उन्हें ज्यादा दूर नहीं जाने दिया, उन्हें पास में ही ढेर कर दिया।
– सज्जनों के लिए हम फूल से ज्यादा कोमल हैं लेकिन दुष्टों के लिए हम वज्र से ज्यादा कठोर हैं!
– हमने तय किया कि बेटियों के साथ दुराचार करने वालों के साथ इंसानियत का बर्ताव नहीं होगा। दुष्टों को कुचला जाएगा।
– हमारे गेहूँ के लिए कंपनियाँ कहती हैं कि इसके दाने सोने जैसे हैं। हमने तय किया है कि मध्यप्रदेश के गेहूँ को अब पूरे विश्व में निर्यात करेंगे। आज दिल्ली में मेरी निर्यातकों के साथ बैठक थी।
– दुनिया के किसी भी देश में अगर हमारा गेहूँ जाएगा, तो उस पर मंडी टैक्स नहीं लगेगा, आज हमने तय किया है। इससे किसानों को फायदा होगा।
– हमारी सरकार मिशन की सरकार है, कमलनाथ की सरकार कमीशन की सरकार थी।
– एक जमाना था जब सड़क में गड्ढा था या गड्ढे में सड़क, समझ में ही नहीं आता था। बिजली आती ही नहीं थी, यह आम बात थी। आज तो अगर घंटे दो घंटे के लिए बिजली चली जाए, तो खबर बन जाती है!
– दिग्विजय सरकार जैसा ही युग मध्यप्रदेश में तब आया जब कमलनाथ जी की सरकार बनी। मध्यप्रदेश का बंटाधार हो रहा था।
– दो साल पहले जब हमारी सरकार बनी, तो परिस्थितियाँ बहुत कठिन थीं। हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा ने आह्वान किया और हमारे कार्यकर्ता लोगों की सेवा में जुट गए।
– कमलनाथ दादा तो पैसे छोड़कर ही नहीं गए थे। लेकिन जहाँ चाह होती है वहाँ राह को निकालना ही पड़ता है! हमने गरीबों को सुविधा देने में पैसों की कोई कमी नहीं आने दी।
– मैं प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को धन्यवाद देता हूँ, जिन्होंने गरीबों को मुफ़्त में अनाज उपलब्ध कराया। जब ऑक्सीजन की कमी हुई, तो रेल से और वायुसेना के द्वारा ऑक्सीजन टैंक भेजे गए।
– प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को सहृदय धन्यवाद देता हूँ जिन्होंने विज्ञानिकों की टीम बनाई, स्वदेशी वैक्सीन बनी और विश्व का सबसे बड़ा वैक्सीनेशन अभियान देश में चलाया गया।
– काँग्रेसियों ने वैक्सीन के बारे में भ्रम फैलाया। लेकिन राहुल गांधी, अखिलेश यादव और मायावती ने छुपते-छुपाते वैक्सीन लगवा ली।
– जिन बच्चों के माता-पिता कोरोना के कारण बिछड़ गए, उनकी शिक्षा और राशन की व्यवस्था सरकार कर रही है। वो जब तक अपने पैरों पर खड़े नहीं होंगे, तब तक सरकार उनका ख्याल रखेगी।
– मध्यप्रदेश की धरती पर मामा के रहते हुए कोई बच्चा अनाथ नहीं रहेगा। हम उनकी देखभाल करेंगे और उनको सही रास्ते पर लाएंगे।
– तीसरी लहर में जो असर नहीं हुआ कोविड का इसका सबसे बड़ा कारण है ये कोविड़ की वैक्सीन, जो मोदी जी ने बनवाई। इसके लिए मोदी जी को अभिनन्दन, सभी वैज्ञानिकों को अभिनन्दन।
– मैं गर्व के साथ बताना चाहता हूँ कि कोविड के कठिन काल में भी मध्यप्रदेश की विकास दर 19.7% रही है, यह देश में सबसे ज्यादा है।
– कांग्रेस के राज में प्रति व्यक्ति आय 13,000 से 14,000 रुपये थी। आज हमारी सरकार के राज में यह रु. 1,24,000 हो गई है।
– कांग्रेस ने कर्जमाफ़ी का झूठा वादा किया। दो साल में हमने किसानों के खाते में रु. 1,72,000 करोड़ डाले हैं। कमलनाथ ने तो जीरो पर्सेंट ब्याज पर किसानों को दिया जाने वाला कर्ज ही बंद कर दिया था।
– प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के अंतर्गत किसानों को जब रु. 6,000 मिले, तो हमने भी उसमें रु. 4,000 का अतिरिक्त योगदान दिया जिससे किसानों को कुल रु. 10,000 की मदद मिली।
– प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में हमने प्रधानमंत्री आवास योजना का बजट रु. 10,000 करोड़ रखा है। हम 10 लाख घर इस साल बनाएंगे और 10 लाख घर अगले साल बनाएंगे। मध्यप्रदेश में अगले 3 साल में कोई गरीब बिना मकान के नहीं रहेगा।
– एक परिवार के पास रहने के लिए एक प्लॉट तो होना ही चाहिए, यह हमने तय किया। इसके लिए ऐसे परिवारों का रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है। भू-आवासीय अधिकार योजना के तहत इन्हें जमीन मिलेगी!
– आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत मध्यप्रदेश में 2 करोड़ 60 लाख से अधिक लोगों का हेल्थ कार्ड बने हैं। इसके अंतर्गत चिन्हित प्राइवेट अस्पतालों में 5 लाख रुपये तक का इलाज मुफ़्त मिलेगा।
– कमलनाथ जी ने तो ओबीसी वर्ग के साथ भी खिलवाड़ किया। 27% आरक्षण का झूठ वादा किया।
– मध्यप्रदेश में आज 43 लाख लाड़ली हो गई हैं। हमने तय किया है कि हम लाड़ली लक्ष्मी दिवस मनाएंगे।
– हमने महिलाओं के लिए नगरीय निकायों में आरक्षण दिया है। महापौर जैसे पदों पर सुशोभित होने वाली बहनें चमत्कार कर रही हैं। हमने महिलाओं का राजनैतिक सशक्तिकरण किया है।
– हमने तय किया कि शिक्षकों की नौकरी में बहनों को 50% आरक्षण मिले।
– जब मैंने तय किया कि पुलिस भर्ती में बेटियों को 30% आरक्षण मिलेगा तो बहुत विरोध हुआ। लेकिन जब पुलिस की यूनिफ़ॉर्म में बेटी डंडा उठाती है, तो अपराधी काँप जाते हैं।
– इंदौर और भोपाल में महिला उद्यमियों के लिए हमने इंडस्ट्रियल क्लस्टर बनाने का निर्णय लिया है जिससे बड़ी संख्या में महिला उद्योगपति बनें।
– अब यदि संपत्ति महिला के नाम पर होगी, तो संपत्ति कर भी 3% की जगह 1% ही लगेगा।
– बच्चों का पोषण आहार पहले ठेकेदार बनाते थे, उसमें खेल चलता था। हमने तय किया कि ये पोषण आहार हमारी स्वसहायता समूह की बहनें बनायेंगी। हमने 2018 में यह तय किया लेकिन बीच में कमलनाथ दादा ने यह काम ठेकेदार मित्रों को दिया। मेरी बहनों हमने पुनः इस काम को आपके हवाले कर दिया है।
– नौजवान बेटे-बेटियों का ध्यान भी हम रखेंगे। हमने तय किया कि जितने विद्यार्थी संबल योजना के अंतर्गत आते हैं, उनकी पढ़ाई की फीस मामा भरवाएगा। कमलनाथ जी ने यह संबल योजना ही बंद कर दी! इसमें से नाम भी काट दिए गए। अब ये योजना भी चालू हो गई है और पात्रों के नाम भी जोड़े जा रहे हैं।
– हमारे मध्यप्रदेश में अगर कोई बच्चा टैलेन्टेड है और गरीब है, तो उसे मन मसोसकर नहीं रहना पड़ेगा, इसकी व्यवस्था हमारी सरकार कर रही है।
– मैं प्रदेश के बेटे-बेटियों को आश्वस्त करता हूँ कि एक लाख सरकारी भर्तियाँ और निकाली जाएंगी!
– अब जो 6,000 भर्ती पुलिस में निकलेंगी उसमें हमने तय कर दिया है कि 50% नंबर लिखित परीक्षा के होंगे और 50% नंबर फिजिकल टैस्ट के होंगे।
– हमने तय कर दिया है कि मध्यप्रदेश की धरती पर मेडिकल की पढ़ाई हिन्दी में होगी। ऐसा हिंदुस्तान में पहली बार होगा। अपनी भाषा में विचारों की जो अभिव्यक्ति होती है, वह दूसरी भाषा में नहीं हो सकती है।
– अंग्रेज चले गए लेकिन गुलाम मानसिकता वाले कुछ लोग रह गए। इन लोगों को लगा कि अंग्रेजी के बिना पढ़ाई नहीं होगी। मध्यप्रदेश में हम किसी छात्र को वंचित नहीं रहने देंगे।
– हमने मध्यप्रदेश में सीएम राइज़ स्कूल खोलने का निर्णय लिया है। इसमें अत्याधुनिक सुविधाएं होंगी जिससे गरीबों के बच्चे पढ़ेंगे और आगे बढ़ेंगे।
– हमने अभी दो बार रोजगार दिवस का आयोजन किया जिसमें 10 लाख से अधिक लोगों को स्वरोजगार के लिए लोन दिलवाया है। हम पुनः इसका आयोजन करने वाले हैं, जिससे अधिक से अधिक लोगों को स्वरोजगार मिले।
– मेरे बच्चों, हम अप्रैल में उद्यम क्रांति योजना लॉन्च कर रहे हैं। इसमें एक लाख रुपये से लेकर पचास लाख रुपये तक का लोन अपना काम चालू करने के लिए दिया जाएगा। इसके लिए गारंटी सरकार देगी! ब्याज में भी 5 साल तक सब्सिडी सरकार देगी।
– छोटे व्यापारियों को भी अपना काम चालू करने के लिए बिना ब्याज का रु. 10,000 तक का ऋण दिया जा रहा है। गाँव में मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना हमने बनाई है। अब तक 5 लाख लोगों को पीएम स्ट्रीट वेंडर योजना के अंतर्गत लाभ मिला है और 4.50 लाख से ज्यादा लोगों को ग्रामीण पथ विक्रेता योजना के अंतर्गत लाभ मिला है।
– मध्यप्रदेश में एक साल में सड़कों पर रु. 31,000 करोड़ खर्च किया जाएगा।
– प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने जब आत्मनिर्भर भारत के निर्माण का संकल्प लिया, तो हमने भी आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश बनाने के लिए रोडमैप बना लिया। इसी रोडमैप पर हम आगे बढ़ रहे हैं।
– केंद्र सरकार की कई योजनाओं के क्रियान्वयन में मध्यप्रदेश प्रथम पायदान पर है। आज प्रदेश शान से आगे बाढ़ रहा है। आप सभी को आश्वस्त करता हूँ कि हम देश में मध्यप्रदेश को एक अलग स्थान दिलाएंगे।
– मैं आप सभी से निवेदन करता हूँ कि अपने गाँव और शहर को सबसे स्वच्छ बनाने के लिए योगदान दें, एक पेड़ एक साल में अवश्य लगाएँ और बेटियों को आगे बढ़ाने में योगदान दें।