मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कहा मेरा क्लियर कट मेसेज है

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान आज के ही दिन 2 साल पहले शपथ लेने के बाद लगभग इसी समय इसी मंत्रालय वल्लभ भवन भोपाल में कोविड की बैठक ली थी। मंत्रियों ने मुख्यमंत्री को दो वर्ष के सफलतम कार्यकाल की पुष्पगुच्छ देकर बधाई दी

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा आज फिर इसी सभागार में बैठक ले रहा हूँ, सामूहिक प्रयासों से हमने अद्भुत ढंग से कोविड का सामना किया।

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान बताया की 500 से ज्यादा हमने कोविड की बैठकें की।सभी विभागों ने अपनी अपनी जिम्मेदारी निभाई।

सबने अपनी शक्ति के साथ काम किया। टीकाकरण भी हमने बेहतर किया। बच्चों का टीकाकरण भी शुरू हो गया है। मध्यप्रदेश की उपलब्धियां भी अभूतपूर्व है।

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा हमने पैसे की कमी नहीं होने दी, बेहतर प्रबंधन किया।

कोरोना के दौरान किसानों से लेकर गरीबों के खातों में पैसे भेजे।

दूसरी लहर में हम रात रात भर नहीं सोये।

हमने विकास के काम को पर्याप्त पैसा दिया।

हमने आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का रोडमैप बनाया।
श्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया की इंफ्रा, खेती, हेल्थ, निवेश, सब क्षेत्रों में हमने बेहतर काम किया। मैं आप सभी को बधाई देता हूँ।

मेरे मन में दिन ओर रात एक ही चीज़ चल रही है- और बेहतर कैसे करें।

मुझे लगा 2 साल बाद आज फिर संकल्प लें, जो भी सुधार की जरूरत है उसे करें।

मैं इसी संकल्प से लगा हूँ कि एक एक क्षण हम मिलकर मध्यप्रदेश के निर्माण में लगें।

पिछले समय जो निर्देश थे, 5 अप्रैल को जो विभाग रह गए हैं उनकी समीक्षा करेंगे।

8 अप्रैल को कलेक्टर-कमिश्नर बैठक करेंगे।

 

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान बताया की हम सभी पचमढ़ी में भी बैठने वाले हैं। आप अपना रोडमैप तैयार करो। जो बजट में है। बहुत अच्छा बजट आया है- सबने भूरी भूरी प्रशंसा की है।आपका रोडमैप मुझे चाहिए।एक सप्ताह में , एक महीने में, तीन महीने, 6 महीने और एक साल में हम कितना करेंगे यह सीएम डैशबोर्ड में हम डालेंगे।हम गुणवत्ता पूर्ण काम करें। समय पर काम करें।

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा की इंफ्रा, जनकल्याण, स्कॉलरशिप, गरीबों के खातें में जाने वाला पैसा हो, सम्बल का पैसा हो- हमें सब डालना है। सबको टारगेट कर हमें डालना है। 8 अप्रैल को कलेक्टर कमिश्नर कांफ्रेंस कानून और व्यवस्था को लेकर निर्देश,मध्यप्रदेश लॉ एंड आर्डर के मामले में टॉप पर रहना है।

मुख्यमंत्रीने कहा की महिला अपराध, बेटियों के खिलाफ अपराध- हमें दोषियों पर कड़ी कार्यवाई करनी है।

सिवनी, शहडोल, रतलाम, रायसेन में प्रभावी कार्यवाई की है।

कानूनी प्रक्रिया अपना काम करेगी लेकिन दंड ऐसा देना है कि वो 17 बार अपराध करने से पहले सोचे।ऐसे अपराधियों को हमें छोड़ना नहीं है।

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान कहा मेरा क्लियर कट मेसेज है,21 हजार एकड़ भूमि मुक्त कराई है-बड़ी उपलब्धि है।

लोगों को भय के साये में रखने वालों पर कठोरतम कार्यवाई करनी है। अपराधियों पर कैसी सहानुभूति- जो बेटियों से अपराध करे उसे कैसे छोड़ दें।

अपराधियों को कुचलना है कई जिलों में अपराधियों को चिन्हित किया है।अपराधियों पर कार्यवाई रुकनी नहीं चाहिए, मेरे स्पष्ट निर्देश है को पीएम आवास का कार्यक्रम है- प्रधानमंत्री जी ने समय दिया है। 29 मार्च को मैं छतरपुर में रहूंगा और प्रधानमंत्री जी वर्चुअली जुड़ेंगे।

श्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया की 30 मार्च तारीख को जल जीवन मिशन का कार्यक्रम है।

31 मार्च को रोजगार दिवस का कार्यक्रम है।
शहर व गांव का गौरव दिवस हमें मनाना है।

कई शहरों की तिथि अब तय हो चुकी है

हमें जनसहभागिता के साथ काम करना है।
स्वच्छता सर्वेक्षण भी होने वाला है- हम जनता को साथ लिए बिना जीत नहीं सकते।

स्वच्छता में मध्यप्रदेश नम्बर वन आये यह हम प्रयास करें।
रीवा के मजदूर की बेटी रामकली को गेट की परीक्षा पास करने पर सीएम ने दी बधाई

मैंने पढा कि रीवा में एक गरीब की बेटी ने गेट की परीक्षा पास की है।

रामकली आपको बहुत बहुत बधाई।

रामकली के पापा मजदूरी करते हैं,हमारे प्रदेश को गर्व है- ऐसे बच्चों को हम जो भी जरूरत हो उसे पूरा करें।जो भी इनके परिवार को जरूरत हो उसे पूरा करें- ये मेरा निर्देश है।

बेटी को कलेक्टर कार्यालय बुलाया गया था बैठक के लिएनिवेश को लेकर, एक जिला एक उत्पाद को लेकर, एमएसएमई को गति देने, जल जीवन मिशन में तेजी लाने के लिए हम काम करें। जिले में जो कलेक्टर हैं उनको मैँ कह रहा हूँ- जल जीवन मिशन के काम को ढंग से देखें।

पता चला नल गया- पानी पहुंचा नहीं यह नहीं होना चाहिए।10 अप्रैल से जलाभिषेक अभियान फिर से शुरू करना है।जन अभियान परिषद/एनजीओ का सहयोग लें।भूजलस्तर को ऊपर उठाना है।

2 मई को लाडली लक्ष्मी सम्मेलन हैजो फर्जी किसान पकड़ें हैं- यह अच्छा किया है।=खासकर अशोकनगर में फर्जी रजिस्ट्रेशन करा लिया था- हमको बेईमानी नहीं होने देनी है

हम जनता के लिए है – बेईमानों के लिए नहीं है।राशन माफ़ियायों पर कोई रहम नहीं- मेरे सीधे निर्दश हैं, सीधे जेल भेजो।इसी तरह पीएम आवास में जो पैसा खा रहे हैं- उन पर कठोरतम कार्यवाई होनी ही है।

हम ई- बाउचर शुरू कर रहे हैं हम ई-बाउचर हम देंगे तो जिसके लिए पैसा देंगे- वही ले पाएंगे। कृषि विभाग इसमें काम कर रहा है।
मिलावटखोरों पर हम कोई रहम नहीं करना है। यह मानवता के दुश्मन है
कलेक्टर/एसपी व अन्य अधिकारियों को सीएम ने दिए कड़े निर्देश

मैंने जो निर्देश दिए है उसका पूरा पालन करें।मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा सरकार हमारे हिसाब से चलेगी- जिसे को दिक्कत है बता दे, मुझे बदलने में देर नहीं लगेगी।मैं भी परिश्रम की पराकाष्ठा करता हूं, आप भी प्रदेश को बेहतर बनाने में कोई कोर कसर न छोड़े

Exit mobile version