मध्यप्रदेश में प्रतिदिन 50 हजार से अधिक हो रहे टेस्ट, पॉजिटिविटी दर लगातार हो रही कम- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

दिनोंदिन मरीजों के रिकवर होने की बढ़ रही है संख्या

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिये किये जा रहे चहुँमुखी प्रयासों से कोरोना की पॉजिटिविटी दर लगातार कम हो रही है। गुरूवार को प्रदेश का कोरोना पॉजिटिविटी रेट 24.29% था, जो शुक्रवार को घटकर 23.76 % हो गया है। वर्तमान में प्रतिदिन 50 हजार से अधिक टेस्ट किये जा रहे हैं। गुरूवार 22 अप्रैल को कुल 57 हजार 176 टेस्ट किये गए, जो अब तक की सर्वाधिक दैनिक टेस्ट संख्या है। सभी जिलों में सैम्पल लेने के लिये मोबाइल टीमें भी भेजा जाना शुरू कर दिया गया है।

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि समन्वित प्रयासों, प्रबंधन एवं चिकित्सकीय सुविधाओं की बढ़ोत्तरी से प्रतिदिन स्वस्थ और संक्रमण मुक्त होने वालों की संख्या में तेजी से वृद्धि हो रही है। दिनांक 19 अप्रैल को 6836, 20 अप्रैल को 8937, 21 अप्रैल को 9035, 22 अप्रैल को 9620 और 23 अप्रैल को 10 हजार 833 कोरोना मरीज संक्रमण मुक्त होकर सकुशल अपने घर पहुँचे हैं।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि यह राहत की बात है कि पिछले 24 घंटे में 15 जिलों में जितने कोरोना के नये केस आये हैं, उससे कहीं ज्यादा मरीज इन जिलों में रिकवर भी हुए हैं।

जिला

नये पॉजिटिव मरीज

रिकवर हुए मरीज

इंदौर

1782

2089

आगर मालवा

55

124

अनूपपुर

90

187

छतरपुर

212

253

छिंदवाड़ा

62

75

कटनी

134

183

सागर

268

275

बालाघाट

143

144

भिंड

19

30

गुना

98

124

उज्जैन

259

291

शाजापुर

61

161

रायसेन

179

188

पन्ना

198

437

खरगोन

279

292

होम आइसोलेशन

प्रदेश में 52 हजार 300 से अधिक रोगी वर्तमान में होम आइसोलेशन में हैं। इनमें से 93 प्रतिशत मरीजों से दूरभाष पर कम से कम एक बार संपर्क किया गया है। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में होम आइसोलेशन में रहने वाले शत प्रतिशत मरीजों को मेडिकल किट और हेल्थ ब्रोशर की होम डिलेवरी की जा रही है।

कोविड केयर सेंटर्स

प्रदेश के 52 जिलों में 144 कोविड केयर सेंटर्स प्रारंभ किये जा चुके हैं, जिनमें मंद लक्षणों वाले रोगियों को रखा जा रहा है। इनमें वर्तमान में कुल 8,472 आइसोलेशन बेड्स और 415 ऑक्सीजन बेड्स स्थापित किए गए हैं। इसी प्रकार प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में अब तक कुल 19 हजार 700 से अधिक संस्थागत क्वारेन्टाईन सेंटर्स बनाये जा चुके हैं, जिनमें लगभग 2 लाख 36 हजार से अधिक बेड्स स्थापित किए गए हैं। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित सभी कोविड केयर सेंटर्स/ संस्थागत क्वारेन्टाईन सेंटर्स में रहने वाले शत-प्रतिशत मरीजों को मेडिकल किट और हेल्थ ब्रोशर प्रदान किये जा रहे हैं।

अस्पताल और बिस्तर

एक अप्रैल को प्रदेश में उपलब्ध बेड्स की कुल संख्या 20 हजार 159 थी, जो आज बढ़कर 48 हजार 371 हो गई है। पिछले 22 दिनों में कुल 28 हजार से अधिक बेड्स बढ़ाए गए हैं। यह सिलसिला निरंतर जारी रहेगा।

टीकाकरण

अब तक प्रदेश के हेल्थ वर्कर्स, फ्रंट लाईन वर्कर्स, वरिष्ठ नागरिक एवं 45 वर्ष से अधिक के लगभग 77 लाख 65 हजार से अधिक लोगों का टीकाकरण हो चुका है। दिनांक 1 मई से 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का नि:शुल्क टीकाकरण योजनाबद्ध रूप से प्रारंभ किया जाएगा। प्रदेश के 3 करोड़ 22 लाख से अधिक नागरिकों को टीका लगेगा। राज्य सरकार इस कार्य पर लगभग 2,710 करोड़ रुपये खर्च करेगी।

Exit mobile version