मध्यप्रदेश में दस करोड़ टीकाकरण पूर्ण प्राप्त सफलता पर सभी वर्गों के प्रति मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने धन्यवाद दिया
दिसंबर तक टीकाकरण में शत प्रतिशत लक्ष्य पूर्ति का आव्हान भी किया
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मध्यप्रदेश में दस करोड़ टीकाकरण पूर्ण प्राप्त सफलता पर प्रधानमंत्री श्री मोदी का माना आभार
मध्यप्रदेश में सभी वर्गों के प्रति भी मुख्यमंत्री श्री चौहान ने धन्यवाद ज्ञापित किया
दिसंबर तक टीकाकरण में शत प्रतिशत लक्ष्य पूर्ति का आव्हान भी किया
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश में आज 22 दिसम्बर 2021 तक 10 करोड़ वैक्सीनेशन पूर्ण होने पर नागरिकों को बधाई दी है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश की जनता को कोविड 19 से सुरक्षा चक्र देने का एक अहम पड़ाव हमने पूर्ण कर लिया है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जी के कुशल नेतृत्व में मुफ्त वैक्सीन दी गई है,उनके हम आभारी हैं ।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जनता जनार्दन, पैरा मेडिकल स्टाफ, डॉक्टर्स, क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप, कार्यकर्ता, स्वयंसेवी, स्वैच्छिक संगठनों और धर्मगुरुओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि देश में वैक्सीनेशन में जनभागीदारी का एक अनूठा मॉडल प्रस्तुत करके संपूर्ण टीकाकरण के इस लक्ष्य को प्राप्त करने में योगदान दिया है।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि टीकाकरण करके स्वयं को और अपने परिजनों को सुरक्षित करें। उन्होंने सम्पूर्ण टीकाकरण का संकल्प लेने का आव्हान किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि बचे हुए सभी पात्र लोगों का सम्पूर्ण टीकाकरण दिसम्बर में हो सके, इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए हम जुट जाएं। उन्होंने पुन: अपील की कि दिसम्बर के अंत तक शत-प्रतिशत टीकाकरण पूर्ण किया जाए।