मध्यप्रदेश के वृक्षारोपण प्रोत्साहन विधेयक के प्रावधानों पर जनता की राय लें : मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रस्तावित वृक्षारोपण प्रोत्साहन विधेयक-2021 के प्रावधानों के संबंध में पर्यावरणविदों, वन विशेषज्ञों, जनजातीय जीवन के अध्येताओं, राजस्व विभाग के विशेषज्ञों सहित जन-सामान्य और कृषकों के सुझाव प्राप्त किए जाएं। इन सुझावों के परिपेक्ष में वृक्षारोपण प्रोत्साहन विधेयक-2001 के प्रावधानों पर विचार किया जाए। इससे विधेयक को अधिक व्यावहारिक और प्रभावी बनाने में मदद मिलेगी। विधेयक के प्रावधानों के संबंध में जन-सामान्य में जागरूकता भी बढ़ेगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान निवास पर विधेयक के संबंध में आयोजित बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। बैठक में मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस, कृषि उत्पादन आयुक्त श्री के.के. सिंह, प्रमुख सचिव किसान-कल्याण श्री अजीत केसरी, प्रमुख सचिव वन श्री अशोक वर्णवाल तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।