एमपी की शिवराज सरकार की पहल से नागरिक सुरक्षित निकले

मुरेना ज़िले के गाँव माउखेड़ा से 15 ग्रामीण जनों कोएयरफ़ोर्स के हेलिकॉप्टर से सुरक्षित निकाला

एमपी की शिवराज सरकार की पहल से नागरिक सुरक्षित निकले

CM MP SHIVRAJ SINGH CHOUHAN - शिवराज सरकार की पहल से नागरिक सुरक्षित निकले .

एमपीपोस्ट, 25 अगस्त, 2022 ,भोपाल। मध्यप्रदेश में बाड़ के पानी से घिरे मुरेना ज़िले के गाँव माउखेड़ा से 15 ग्रामीण जनों कोएयरफ़ोर्स के हेलिकॉप्टर से सुरक्षित निकाला गया।इसी गाँव के 10 ग्रामीणजनों को लेने यही हेलिकॉप्टर पुनः रवाना हुआ। चम्बल नदी ख़तरे के निशान से लगभग 7 मीटर ऊपर बह रही है। मुरेना के 51 गांव और भिंड के 10 गाँव बाड़ के पानी से घिर गए हैं। मुरेना ज़िले में 2 NDRF और 9 SDERF की टीमें तैनात हैं और भिंड ज़िले में 7 SDERF की टीमें तैनात हैं जो सतत रूप से ग्रामीणजनों को नाव,मोटरबोट से सुरक्षित स्थानों पर ले जा रहे हैं। पुलिस, होमगार्ड और राजस्व विभाग बचाव कार्य में लगे हैं। एयरफ़ोर्स के तीन हेलिकॉप्टर मुरेना और भिंड ज़िले में बचाव कार्य में लगे हैं।

Exit mobile version