दुनियादेशप्रमुख समाचारराज्‍य

सीएम एमपी से अर्जेंटाइना,लेबनान, ओमान,जिंबाब्वे में पदस्थ भारत के राजदूत मिले

 मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री,शिवराज सिंह चौहान

Story Highlights
  • मुख्यमंत्री श्री चौहान से अर्जेंटाइना में भारत के राजदूत श्री दिनेश भाटिया, लेबनान के राजदूत श्री सुहेल एजाज खान, ओमान के राजदूत श्री अमित नारंग और जिंबाब्वे के राजदूत श्री विजय खंडूजा ने भेंट की। श्री सुहेल एजाज खान का इंदौर और श्री अमित नारंग का जबलपुर से संबंध रहा है।

 

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से आज मंत्रालय में मध्यप्रदेश प्रवास पर आए 4 देशों में पदस्थ भारत के राजदूतों ने सौजन्य भेंट की। मुख्यमंत्री श्री चौहान से अर्जेंटाइना में भारत के राजदूत श्री दिनेश भाटिया, लेबनान के राजदूत श्री सुहेल एजाज खान, ओमान के राजदूत श्री अमित नारंग और जिंबाब्वे के राजदूत श्री विजय खंडूजा ने भेंट की। श्री सुहेल एजाज खान का इंदौर और श्री अमित नारंग का जबलपुर से संबंध रहा है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने राजदूतों को बताया कि विदेश मंत्रालय के साथ राज्य सरकार प्रवासी भारतीय दिवस का कार्यक्रम कर रही है। इंदौर में आगामी 8,9 और 10 जनवरी 2023 को प्रवासी भारतीय दिवस मनाने का दायित्व मध्य प्रदेश को मिला है, जो सौभाग्य की बात है। इसके बाद दो दिवसीय ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट भी होगी। इन दोनों कार्यक्रम की तैयारियाँ की जा रही हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने राजदूतों को बताया कि मध्यप्रदेश में गेहूँ का विपुल उत्पादन होता है। प्रदेश के गेहूँ का विदेशों में निर्यात करने के प्रयास किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि पर्यटन के क्षेत्र में मध्यप्रदेश में व्यापक संभावनाएँ हैं। प्रवासी भारतीयों का भी इसमें सहयोग प्राप्त हो रहा है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान को राजदूतों ने अपने दायित्व वाले देशों में मध्यप्रदेश के विकास और प्रचार में अधिक से अधिक सहयोग का आवश्वासन दिया। राजदूतों ने मुख्यमंत्री श्री चौहान और अन्य मंत्री गण को अर्जेंटाइना, लेबनान, ओमान और जिम्बाब्वे आने का निमंत्रण दिया। मुख्यमंत्री श्री चौहान से राजदूतों की भेंट के दौरान औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग के प्रमुख सचिव श्री संजय कुमार शुक्ला और मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री मनीष रस्तोगी उपस्थित थे।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button