यूएस,यूके,युएई और जापान जायेंगे मुख्यमंत्री,मध्यप्रदेश,शिवराज सिंह चौहान

ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के लिये विदेशी निवेशकों, प्रवासी भारतीय दिवस के लिये एनआरआई को देंगे निमंत्रण

 

 

मध्यप्रदेश में निवेश करने के लिए विदेशी निवेशकों को आकर्षित और आमंत्रित करने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान नवंबर 2022 में यूएस, यूके, युएई और जापान की यात्रा करेंगे। इस दौरान वे मध्यप्रदेश के इंदौर में 8 से 10 जनवरी 2023 तक होने वाले 17 वें प्रवासी भारतीय दिवस में एनआरआई को शामिल होने एवं 11 और 12 जनवरी 2023 को इंदौर में ही आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में भाग लेने के लिए विदेशी निवेशकों और अप्रवासी भारतीयों को भी आमंत्रित करेंगे।

प्रवासी भारतीय दिवस में भारत के राष्ट्रपति,प्रधानमंत्री, केंद्रीय मंत्री और अनेक राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल होते हैं । शिवराज सिंह चौहान प्रदेश हित में इस अवसर का पूरा लाभ लेने की कार्य योजना पर काम कर रहे हैं। एमपीपोस्ट को मिली जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश शासन का औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग और प्रवासी भारतीय विभाग ने विदेशी निवेशकों को और एनआरआई एवं एनआरआई निवेशकों को आमंत्रित करने के लिए संपर्क,समन्वय और संवाद करने की प्रक्रिया तेज़ कर दी है।

प्रवासी भारतीय विभाग ने फ्रेंडस ऑफ एमपी कॉन्क्लेव, सेमीनार,कार्यशाला और सम्मेलन के लिए प्रथम अनुपूरक अनुमान 2022 -2023 में 20 करोड़ की राशि मंजूर की गई है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में मध्यप्रदेश शासन का यूएस,यूके,युएई और जापान जाने वाला प्रतिनिधि मंडल फ्रेंडस ऑफ एमपी के तत्वावधान में कॉन्क्लेव,सेमीनार,कार्यशाला और सम्मेलन भी आयोजित करेगा। इसमें मध्यप्रदेश में निवेश करने के लिए सुविधाओं,संभावनाओं और विषेशताओं के बारे में बताया जायेगा।

विदेशी निवेशकों को और एनआरआई एवं एनआरआई निवेशकों से संवाद कर उनकी जरूरत के अनुसार मध्यप्रदेश शासन की औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन नीति, पर्यटन नीति, आईटी नीति, एमएसएमई विकास नीति,खाद्य प्रसंस्करण नीति और स्टार्टअप नीति समेत निवेश से जुड़ी नीतियों में संशोधन भी किया जायेगा।

मुख्यमंत्री का यूएस,यूके,युएई और जापान दौरा माह नवंबर में इसलिए रखा गया है कि प्रवासी भारतीय दिवस और ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के लिए समय ज्यादा नहीं है। चूँकि 29 नवंबर 2005 को शिवराज सिंह चौहान ने बतौर मुख्यमंत्री पहलीवार शपथ ली थी । इस दिन विभिन्न आयोजन होते हैं। दिसंबर माह में मध्यप्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र आहूत हो सकता है।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Exit mobile version