विकास पर्व यात्रा और लाड़ली बहना सम्मेलन में होंगे शामिल
सिंचाई परियोजनाओं का भूमिपूजन व लोकार्पण करेंगे
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने की तैयारियों की समीक्षा
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने 17 जुलाई से आरंभ हो रहे स्कूल चलें हम अभियान और बड़वानी व राजगढ़ में विकास पर्व यात्राओं के लिए जारी तैयारियों की समीक्षा की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सीहोर में होने वाले लाड़ली बहना सम्मेलन तथा धार जिले में कुक्षी सूक्ष्म सिंचाई परियोजना के भूमिपूजन कार्यक्रम के लिए जारी गतिविधियों की भी जानकारी प्राप्त की। निवास कार्यालय समत्व भवन में हुई बैठक में स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री श्री इंदरसिंह परमार वर्चुअली शामिल हुए। अपर मुख्य सचिव जल संसाधन श्री एस.एन. मिश्रा, प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा श्रीमती रश्मि अरूण शमी तथा महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी बैठक में उपस्थित थे।
15 जुलाई को आष्टा में लाड़ली बहना सम्मेलन
15 जुलाई को आष्टा जिला सीहोर के मुखर्जी मैदान में लाड़ली बहना सम्मेलन होगा, इसके साथ ही दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग वितरण तथा रोड-शो भी आयोजित किया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान लाड़ली बहना सेना प्रशिक्षण बुकलेट का विमोचन और आजीविका मिशन की महिलाओं से संवाद भी करेंगे। दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग वितरण कार्यक्रम में लगभग 379 हितग्राहियों को उनकी आवश्यकता अनुसार उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे। आष्टा में नगर पालिका कम्युनिटी हॉल से आरंभ होने वाले रोड-शो में व्यावसायिक संगठन, सामाजिक कार्यकर्ता, विभिन्न समाजों के प्रतिनिधि तथा लाड़ली बहना सेना की बहनें शामिल होंगी। रोड-शो में विभिन्न विभागों की योजनाओं, कार्यक्रमों और गतिविधियों पर केन्द्रित प्रदर्शनियाँ भी होंगी।
16 जुलाई को कुक्षी सूक्ष्म सिंचाई परियोजना का भूमिपूजन
मुख्यमंत्री श्री चौहान 16 जुलाई को कुक्षी सूक्ष्म सिंचाई परियोजना का भूमिपूजन करेंगे। लगभग 2200 करोड़ की लागत वाली इस परियोजना से धार जिले के 175 गाँवों के एक लाख 25 हजार किसान लाभान्वित होंगे तथा 75 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई होगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान मेघनाथ घाट चंदनखेड़ी में परियोजना का भूमिपूजन करेंगे तथा चयनित कृषकों और श्रमिकों के साथ बातचीत करेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि लाभान्वित होने वाले गाँवों के निवासियों को भी भूमिपूजन में आमंत्रित किया जाए। मुख्यमंत्री श्री चौहान 16 जुलाई को ही बड़वानी जिले में नागलवाड़ी माइक्रो उद्वहन सिंचाई परियोजना का लोकार्पण करेंगे। इसके पश्चात बड़वानी पहुंचकर विकास पर्व यात्रा में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान जनजातीय प्रतिनिधियों और लोक कलाकारों से संवाद भी करेंगे।
17 जुलाई को आरंभ होगा स्कूल चलें हम अभियान
मुख्यमंत्री श्री चौहान 17 जुलाई को शाजापुर के ग्राम गुलाना से स्कूल चलें हम अभियान 2023-24 का शुभारंभ और सीएम राइज़ स्कूल गुलाना के शाला भवन का लोकार्पण करेंगे। इस राज्य स्तरीय कार्यक्रम से प्रदेश की सभी शालाएं व अभिभावक-शिक्षक संघ वर्चुअली जुड़ेंगे। स्कूल चलें हम अभियान को जन-आंदोलन में बदलने के उद्देश्य से 17 से 19 जुलाई तक सभी शासकीय शालाओं में ‘भविष्य से भेंट’ कार्यक्रम होगा। इसमें विद्यार्थियों को समाज के विभिन्न क्षेत्रों के प्रमुख व्यक्ति मार्गदर्शन देंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान 17 जुलाई को राजगढ़ में विकास-पर्व यात्रा के अंतर्गत रोड-शो में शामिल होंगे। विभिन्न समाज-प्रतिनिधियों से संवाद भी करेंगे।