मध्यप्रदेश आध्यात्मिक और आर्थिक प्रगति के लिए समान रूप से सक्रिय : CM MP शिवराज सिंह चौहान
MP CM से यूनाइटेड नेशंस एनवायरमेंट प्रोग्राम के कार्यकारी निदेशक श्री एरिक सॉल्हेम ने की भेंट
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मध्यप्रदेश आध्यात्मिक और आर्थिक प्रगति के लिए समान रूप से सक्रिय है। पर्यावरण-संरक्षण में जन-भागीदारी को प्रोत्साहित करने के साथ ही ग्रीन एनर्जी के लिए भी कार्य-योजना बनाई गई है। मुख्यमंत्री ने सौजन्य भेंट के लिए आए यूनाइटेड नेशंस एनवायरमेंट प्रोग्राम के कार्यकारी निदेशक श्री एरिक सॉल्हेम से यह बात कही।
मुख्यमंत्री श्री चौहान से निवास कार्यालय समत्व में यूथ ऑफ इंडिया फाउंडेशन के संस्थापक श्री शैलेश सिंघल, कोलकाता थंडर बोल्टस के चेयरमैन श्री पवन कुमार पाटोदिय, लाइफ कोच एवं दादासाहेब फालके अवॉर्डी सुश्री आशना धानुका ने भी भेंट की। मुख्यमंत्री ने प्रदेश में महिला सशक्तिकरण के लिए क्रियान्वित कार्यक्रमों तथा योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने “सेवन हेबिट्स फॉर ट्वीटिंग फॉर चेंज-मास्टरिंग ट्वीटर स्किल्स टू एम्पॉवर द यूथ ऑफ इंडिया” का विमोचन भी किया।