चीफ मिनिस्टर मध्यप्रदेश शिवराज सिंह चौहान ने कहा आज कल इशारे ही करता हूं बाकी काम अपने आप हो जाते है
हम नहीं चाहता कि लॉक डाउन जैसी स्थिती दोबारा बने
माफियाओ को लेकर बोले प्रदेश में माफिया राज नहीं चलने दिया जाएगा
लव जेहाद को लेकर कहा- प्रदेश में प्यार तो चलेगा लेकिन लव जेहाद नहीं चलेगा
लॉक डाउन में मजदूरों की सहायता करने पर इंदौर कि जनता की करी प्रशंसा
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सरकार भी मेडिकल सेंटर निर्माण में अपना योगदान निभाएगी
अधिकारियों से कहा, कि योगदान कैसे करना है वो मैंने कह दिया है।
शिवराज सिंह ने जो कहा अधिकारियों ने सुन लिया होगा, दोबारा कहने की जरूरत नही होगी
अपन -शिवराज सिंह चौहान आज कल इशारे ही करता हूं बाकी काम अपने आप हो जाता है
हमने देखा जिस समय कोरोना काल था मजदूर लॉकडाउन के कारण अपने घर लोट रहे थे।
सरकार ने अपनी तरफ से पूरी व्यवस्था की हमने बसों का इंतजाम किया हमने मजदूरों को पैदल नहीं चलने दिया।
हमने इंदौर के राष्ट्रीय राजमार्ग ऊपर जो दृश्य देखा जब इंदौर वाशी भोजन चाय नाश्ते सरबत दवाइयां के लिए उमड़ पड़े थे पांव में जूते चप्पल नहीं थे मजदूर भाई बहनों को जूते चप्पल पहनाने का काम भी इंदौर वासियों ने किया।
और मुझे अभी भी पूरा विश्वास है आर्थिक क्षेत्र में सरकार काम करेगी हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे उसकी रणनीति योजना रोड मैप ने बनाया और क्या बेहतर से बेहतर किया जा सकता है।
लेकिन बिना समाज के सहयोग के सारी चीजें मुझे अधूरी लगती है समाज के सकारात्मक साकार रूप का दर्शन आज यहां हो रहा है मुझे पूरा विश्वास है यह प्रकल्प यशस्वी होगा।
जो योजना हमने बनाई है वह निश्चित तौर पर पूरी होगी क्योंकि अगर संकल्प शक्ति मजबूत हो टीम की भावना हो श्रेष्ठ संस्कार हो तो दुनिया में कोई काम ऐसा नहीं है जो ना किया जा सके।
मैं इस विकल्प के यशस्वी होने की ना केवल कामना करता हूं बल्कि यथासंभव सरकार पीछे रहकर अपना विनम्र योगदान देगी।
सरकार की जहां जरूरत होगी इस काम में पीछे नहीं रहेगी और जो मुख्यमंत्री ने कह दिया वह सब ने सुन लिया होगा अब दोबारा कहने की जरूरत ना पढ़नी चाहिए।
आजकल मैं-शिवराज सिंह चौहान इशारे ही करता हूं बाकी काम अपने आप हो जाते हैं।