मुख्यमंत्री श्री चौहान ने छतरपुर में हितग्राही पंचू के साथ फीता काट कर गृह प्रवेश कराया
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने छतरपुर में हितग्राही पंचू के साथ फीता काट कर गृह प्रवेश कराया
एमपीपोस्ट, 29 मार्च, 2022, भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान मंगलवार को छतरपुर में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद ग्राम कदारी पहुँचे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने यहाँ योजना में निर्मित आवास का हितग्राही पंचू के साथ फीता काटकर गृह प्रवेश कराया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने पंचू एवं उसके परिवार को स्थायी छत की सौगात दी तो पंचू एवं उसके परिवार ने बुंदेलखण्डी व्यंजन खिलाकर मुख्यमंत्री का आत्मीय सम्मान किया। मुख्यमंत्री ने आत्मीय भाव से खिलाए गए स्वादिष्ट भोजन की प्रशंसा की। मुख्यंमत्री श्री चौहान ने भोजन के बाद पंचू रजक के परिवार के सदस्यों से भेंट कर हालचाल जाना। बच्चों से पढ़ाई के बारे में जानकारी ली। बेटियों को उपहार भेंटकर सामूहिक फोटो भी खिंचवाई। जिले के प्रभारी एवं प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा, पंयायत एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री श्री रामखेलावन पटेल सहित जन-प्रतिनिधियों ने भी हितग्राही के घर भोजन किया।
मुख्यमंत्री चौहान के कदारी आगमन पर महिलाओं ने तिलक लगाकर और कलश रखकर मंगल गीत गाकर स्वागत किया। भांजी भारती ने मामा को अपने विवाह का निमंत्रण दिया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने भारती को अग्रिम बधाई के साथ शुभाशीष दिया।
मुख्यमंत्री श्री चौहान का नारी शक्तियों द्वारा बुंदेलखण्डी संस्कार से कलश, दीप ज्योति एवं पुष्पों से आत्मीय स्वागत एवं सम्मान करते हुए तिलक लगाया गया।