मध्यप्रदेश विधानसभा निर्वाचन 2023
अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस एक अक्टूबर को
आगामी 1 अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश श्री अनुपम राजन ने बताया कि इस अवसर पर भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मध्यप्रदेश के 80 वर्ष या इससे अधिक उम्र के मतदाताओं को सम्मानित किया जाएगा। जिलों में जिला निर्वाचन अधिकारी, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और बूथ लेवल ऑफिसर अपने अपने क्षेत्र के 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं को उनके निवास स्थान पर ही सम्मानित करेंगे।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री राजन ने बताया कि एक अक्टूबर को आरसीव्हीपी नरोन्हा प्रशासन अकादमी भोपाल के लघु सभागार में 80 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया है। इसमें भोपाल शहर के 80 वर्ष से अधिक उम्र के स्थानीय मतदाताओं को ससम्मान आमंत्रित कर उनका अभिनंदन किया जाएगा।
80 से 100 साल के बीच प्रदेश में 6 लाख 52 हजार 746 मतदाता हैं
उन्होंने बताया कि प्रदेश के सभी 52 जिलों में 80 वर्ष से अधिक आयु के 6 लाख 52 हजार 746 मतदाता हैं। इसमें 2 लाख 61 हजार 58 पुरुष मतदाता एवं 3 लाख 91 हजार 680 महिला मतदाता है। प्रदेश के रीवा जिले में 80 वर्ष से अधिक आयु के सर्वाधिक 35 हजार 52 मतदाता हैं। इसके बाद इंदौर जिले में इस आयु वर्ग के 31 हजार 512 मतदाता है। प्रदेश के श्योपुर जिले में 80 वर्ष से अधिक आयु के सबसे कम 2 हजार 504 मतदाता हैं।
100 या इससे अधिक उम्र के प्रदेश में 5 हजार 253 मतदाता है
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री राजन ने बताया कि प्रदेश के 52 जिलों में 100 वर्ष या इससे भी अधिक आयु के कुल 5 हजार 253 मतदाता है। इसमें 1 हजार 492 पुरुष मतदाता एवं 3 हजार 761 महिला मतदाता हैं। प्रदेश के सीहोर जिले में 100 वर्ष से अधिक आयु के 318 मतदाता हैं। दूसरे स्थान पर उज्जैन जिला है जिसमें इस आयु वर्ग के 316 मतदाता है। इस आयु वर्ग के सबसे कम 13 मतदाता श्योपुर जिले में है।
उन्होंने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के आयोजन के लिए प्रदेश के सभी कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए हैं। सम्मान समारोह उन गांवों में आयोजित होगा, जहां 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाता निवासरत हैं। कार्यक्रम ग्राम पंचायत भवन अथवा शाला भवन में होगा। कार्यक्रम में उन्हीं मतदाताओं को आमंत्रित किया जाएगा, जो स्वस्थ हो और कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित होने के लिए शारीरिक रूप से सक्षम हो। जो वरिष्ठ मतदाता कार्यक्रम में उपस्थित होने में असमर्थ होंगे, उन्हें उनके घर पर ही सम्मानित किया जाएगा। वरिष्ठ मतदाताओं को सम्मान समारोह में किसी भी प्रकार की स्वास्थ्यगत या आवागमन की कोई असुविधा न हो, इसका विशेष ध्यान रखने को कहा गया है। वरिष्ठ मतदाताओं की सम्मान समिति में बीएलओ, ग्राम पटवारी, स्थानीय शिक्षक, पंचायत सचिव, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं रोजगार सचिव शामिल रहेंगे। इस दिन दोपहर 12 बजे से वरिष्ठ मतदाताओं को पुष्पहार आदि से सम्मानित किया जाएगा। जिले के किसी एक कार्यक्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी या सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी भी शामिल होंगे। पंचायत मुख्यालय स्तर पर यदि एक से अधिक मतदान केंद्र ऐसे हैं, जहां 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाता रहते हैं, तो एक ही स्थान पर कार्यक्रम किया जाएगा। सम्मान समारोह के बाद स्वीप की गतिविधियों जैसे निर्वाचन प्रक्रिया एवं मतदाता जागरूकता से संबंधित गतिविधियां तथा निबंध लेखन प्रतियोगिता आदि का आयोजन भी किया जाएगा।
विगत वर्ष अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा प्रदेश में शतायु मतदाताओं को सम्मानित करने का अभिनव नवाचार किया गया था। कार्यक्रम में भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त श्री राजीव कुमार और निर्वाचन आयुक्त श्री अनूपचंद्र पांडेय ऑनलाइन शामिल हुए थे और प्रदेश में हुए कार्यक्रम की सराहना की थी। कार्यक्रम के दौरान विगत वर्ष 4168 शतायु मतदाताओं को सम्मानित किया गया था।