मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता एवं चुनाव आयोग कार्य प्रभारी एडवोकेट जे.पी. धनोपिया ने चुनाव आयोग को अलग-अलग शिकायतें सौंपते हुए उन पर कार्यवाही की मांग की है। धनोपिया ने कहा कि प्रदेश में 28 विधानसभा क्षेत्रों में उप चुनाव के कार्यक्रम के अन्तर्गत आदर्श आचार संहिता प्रभावशील है। प्रदेश में भाजपा रूढ सरकार द्वारा लागातार आचार संहिता का उल्लंघन किया जा रहा है, प्रतिदिन अधिकारी, कर्मचारियों के उन क्षेत्रों में स्थानंातरण किए जा रहे है, जहां पर विधानसभा के उप चुनाव सम्पन्न हो रहे है।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान के निर्देश पर मध्यप्रदेश के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा 8 अक्टूबर, 2020 को राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के आदेश जारी कर श्री भारतभूषण गंगेले, संयुक्त कलेक्टर, श्रीमती उमा करारे, क्षेत्रीय उपायुक्त, श्री ब्रम्ह भास्कर अग्निहोत्री, उपायुक्त, श्रीमती सुलेखा सुदेश, संयुक्त कलेक्टर, श्री अरूण कुमार सिंह, उप परिवहन आयुक्त, श्री राजेश कुमार यादव, अवर सचिव, सुश्री नेहा साहू, डिप्टी कलेक्टर, कु. अंशु जावला, डिप्टी कलेक्टर, श्री विकास कुमार आनंद, डिप्टी कलेक्टर, श्री आशुतोष गोस्वामी, डिप्टी कलेक्टर, श्रीमती जुही गुप्ता, डिप्टी कलेक्टर को विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले उप चुनावों को प्रभावित करने के लिए स्थानांतरित किया गया है, जो सीधे-सीधे प्रभावशील आचार संहिता का उल्लंघन है।
धनोपिया ने चुनाव आयोग से मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान एवं संबंधित अधिकारियों के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही किये जाने तथा सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश दिनांक 8 अक्टूबर, 2020 के आदेश को निरस्त करने की मांग की है।
वहीं दूसरी शिकायत में धनोपिया ने सांवेर विधानसभा क्षेत्र में आचार संहिता प्रभावशील होने के उपरांत मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान के कार्यक्रम की व्यवस्था नगर निगम इंदौर की आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा करने के कारण को उनको तत्काल हटाने की मांग की है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान उप चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में चुनाव प्रचार से संबंधित कार्यक्रम में बिछोनिया गार्डन पहुचे थे जहां उन्होने भाजपा प्रत्याशी श्री तुलसीराम सिलावट को विजयी बनाने के लिए आव्हान किया तथा उक्त कार्यक्रम के लिए इंदौर नगर निगम की आयुक्त प्रतिभा पाल के निर्देश पर सभी व्यवस्थाएं नगर निगम द्वारा की गई। नगर निगम की गाडिया, कर्मचारियों, अधिकारियों के द्वारा कार्यक्रम में भाग लेने के संबंध में वीडियों संलग्न है । सांवेर विधानसभा क्षेत्र इंदौर नगर निगम सीमा के वार्ड का क्षेत्र भी आता है जहां चुनाव आचार संहिता प्रभावशील है ।
वहीं एक अन्य शिकायत में धनोपिया ने चुनाव आयोग से कहा कि सांवेर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी गैर विधायक मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट द्वारा धार्मिक विज्ञापन समाचार पत्रों में छपवाकर आचार संहिता का उल्लंघन किया है,। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान द्वारा श्री सिलावट के पक्ष में चुनावी सभा आयोजित करने पहुंचने के अवसर पर समाचार पत्रों में विज्ञापन प्रकाशित कराए है, जिसमें उन्हेांने राजनीति में धर्म का घालमेल किया है, जैसा कि ‘घड़ी आई है सांवेर के इम्तिहान की ये लड़ाई है साधु की और शैतान की‘ तथा शिवराज मामा-तुलसी भाई सांवेर ला रहे नर्मदा माई, जय-जय सियाराम जीतेगा भाई तुलसीराम उक्त विज्ञापनों के द्वारा सांवेर विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं की धार्मिक भावनाओं के खिलाफ भडकाकर भाजपा के पक्ष में मतदान कराने का कृत्य किया जा रहा है जो सरासर आचार संहिता का उल्लंघन है। कार्यवाही की मांग की है।