देशप्रमुख समाचारराज्‍य

एमपी के सीमावर्ती राज्यों से लगे प्रदेश के 35 जिलों के मुख्य मार्गों पर चेक पोस्ट बना कर कार्रवाई की साप्ताहिक रिपोर्ट भेजें

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश अनुपम राजन

विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए कानून-व्यवस्था एवं सुरक्षा के संबंध में पुलिस और आबकारी विभाग के साथ बैठक में निर्देश

 

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश श्री अनुपम राजन ने विधानसभा निर्वाचन-2023 में कानून-व्यवस्था एवं सुरक्षा को लेकर निर्वाचन सदन भोपाल में बैठक की, जिसमें पुलिस और आबकारी विभाग के अधिकारी शामिल हुए। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री राजन ने अधिकारियों को गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान, उत्तरप्रदेश और छत्तीसगढ़ की सीमा से लगे मध्यप्रदेश के 35 जिलों के मुख्य मार्गों पर चेक पोस्ट बनाने और असामाजिक तत्वों, अवैध मदिरा, अवैध धन, अवैध हथियार, हवाला का पैसा, ड्रग्स, अवैध मादक पदार्थ, अवैध वाहनों सहित अन्य गतिविधियों की रोकथाम के लिए प्रभावी कार्रवाई करने और साप्ताहिक रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने सेक्टर पुलिस अधिकारी नियुक्त करने, पुलिस अधिकारियों को निर्वाचन संबंधी प्रशिक्षण कराने सहित अन्य बिंदुओं पर पुलिस एवं आबकारी विभाग के अधिकारियों के साथ चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए.

प्रदेश के यह जिले हैं पांच राज्यों की सीमा से लगे

गुजरात, छत्तीसगढ़, राजस्थान, महाराष्ट्र और उत्तरप्रदेश पांच ऐसे राज्य हैं जिनकी सीमा से मध्यप्रदेश के 35 जिले लगे हुए हैं। इसमें बालाघाट, मंडला, शहडोल, अनूपपुर, डिंडोरी, सीधी, सिंगरौली, झाबुआ, अलीराजपुर, आगर-मालवा, रतलाम, मंदसौर, नीमच, शिवपुरी, गुना, राजगढ़, मुरैना, श्योपुर, बैतूल, खरगोन, खंडवा, बड़वानी, बुरहानपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, भिंड, दतिया, अशोकनगर, टीकमगढ़, छतरपुर, सागर, रीवा, सतना, पन्ना और निवाड़ी जिला शामिल है।

अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश श्री राजेश कुमार कौल, संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री राकेश सिंह, एडीजी साइबर एवं राज्य नोडल अधिकारी निर्वाचन व्यय निगरानी श्री योगेश देखमुख, आईजी कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था श्री अनुराग, आबकारी आयुक्त श्री ओम प्रकाश श्रीवास्तव, अपर आबकारी आयुक्त श्री वी.के. सक्सेना, एआईजी कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था श्री नागेंद्र सिंह, एसपी साइबर श्री वैभव श्रीवास्तव उपस्थित रहे।

 

 

 

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button