सेंट्रल प्रेस क्लब की पहल पर भोपाल के पत्रकारों के लिए कोरोना से बचाव के लिए 2 अप्रैल को वैक्सीनेशन कैंप
सेंट्रल प्रेस क्लब की पहल पर पत्रकारों के लिए 2 अप्रैल को भोपाल के 1250 अस्पताल में वैक्सीनेशन विशेष कैंप लगाया जाएगा। राज्य के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने बताया कि सेंट्रल प्रेस क्लब के राष्ट्रीय संयोजक विजय कुमार दास ने मुख्यमंत्री जी को ज्ञापन दिया था जिसमें पत्रकारों से जुड़े कई मुद्दों को प्रस्तुत किया गया था। इनमें से पत्रकारों के तत्काल वैक्सीनेशन की बात पर तत्काल सहमति व्यक्त की गई।
क्लब के राष्ट्रीय संयोजक विजय कुमार दास ने बताया कि प्रेस क्लब ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन देते हुए मांग की है कि राजस्थान सरकार की तर्ज पर पत्रकारों को कोरोना योद्धा घोषित किया जाए और उन्हें 5000000 के बीमा कवर की सुविधा प्रदान की जाए। यह तथ्य किसी से नहीं छुपा है कि मध्य प्रदेश में 300 से अधिक पत्रकार आज तक कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं और 5 पत्रकारों की मौत हो चुकी है।
दास ने यह भी मांग की कि मध्यप्रदेश के पत्रकारों की श्रद्धा निधि की राशि ₹10000 प्रतिमाह से बढ़ाकर ₹20000 प्रति माह की जाए। श्रद्धा निधि में 10 वर्ष की अधिमान्यता का बैरियर हटाकर उसे 5 वर्ष किया जाए। विजय दास ने बताया कि मुख्यमंत्री जी ने सभी मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करने की बात कही है।