केंद्रीय संचार ब्यूरो द्वारा हर घर तिरंगा अभियान पर तीन दिवसीय चित्र प्रदर्शनी
भोपाल नगर पालिक निगम की महापौर श्रीमती मालती राय ने किया शुभारंभ
- 15 से 17 अगस्त तक प्रदर्शनी आयोजित मध्यप्रदेश में 'हर घर तिरंगा अभियान' और स्वाधीनता के 75 वर्ष के अवसर पर भोपाल के सुभाष एक्सीलेंस स्कूल में तीन दिवसीय भव्य चित्र प्रदर्शनी का आज शुभारंभ किया गया ।
15 से 17 अगस्त तक प्रदर्शनी आयोजित
मध्यप्रदेश में ‘हर घर तिरंगा अभियान’ और स्वाधीनता के 75 वर्ष के अवसर पर भोपाल के सुभाष एक्सीलेंस स्कूल में तीन दिवसीय भव्य चित्र प्रदर्शनी का आज शुभारंभ किया गया । केंद्रीय संचार ब्यूरो, भोपाल द्वारा आयोजित इस प्रदर्शनी का शुभारंभ भोपाल नगर पालिक निगम की महापौर श्रीमती मालती राय द्वारा किया गया । शुभारंभ के अवसर पर श्रीमती मालती राय ने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान पूरे देश भर में मनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री के आह्वान पर देश भर में यह आयोजन किए जा रहे हैं। श्रीमती राय ने कहा कि हमें यह ध्यान रखना होगा कि विशेषकर युवा पीढ़ी को हम बताएं कि स्वाधीनता के लिए हमारे पूर्वजों ने बड़े बलिदान किए हैं और हमें अब इस आजादी को पूरे सम्मान के साथ में इसकी रक्षा करना है।
इस अवसर पर केंद्रीय संचार ब्यूरो के अपर महानिदेशक श्री प्रशांत पाठराबे ने स्वागत उद्बोधन में कहा कि हर घर तिरंगा अभियान के तहत मध्य प्रदेश के 9 जिलों में भोपाल, इंदौर ,जबलपुर, सागर, छिंदवाड़ा ,मंडला ,रीवा, शहडोल ,बालाघाट में विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसमें बड़ी संख्या में नागरिकों को जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है।
उद्घाटन सत्र में सुभाष एक्सीलेंस स्कूल के प्राचार्य श्री सुधाकर पाराशर ने कहा कि स्कूल में आयोजित भव्य चित्र प्रदर्शनी में स्वाधीनता से संबंधित खोज परक शानदार प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है ,इसमें विद्यार्थियों के लिए बहुत ही उपयोगी जानकारी दी गई है । वैसे तो यह जानकारी सभी के लिए उपयोगी है किंतु युवा पीढ़ी को इस जानकारी को आत्मसात करने की जरूरत है । इस प्रदर्शनी में एक तिरंगा यात्रा का भी आयोजन किया गया जिसमें स्कूली बच्चों ने बहुत ही उत्साह के साथ भाग लिया।
कार्यक्रम में राज भारती कला संगम के कलाकारों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई । यह प्रदर्शनी 17 अगस्त तक आयोजित की जा रही है ।इसमें विभिन्न तरह की प्रतियोगिताएं और संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा।