मुख्यमंत्री श्री चौहान आज बुरहानपुर में “नल जल योजना” का करेंगे लोकार्पण
एमपीपोस्ट, 29 मार्च, 2022, भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 30 मार्च को “जल जीवन मिशन” में बुरहानपुर जिले को शत-प्रतिशत नल जल युक्त जिला घोषित करेंगे। प्रदेश में “जल जीवन मिशन” में चल रहे कार्यों में बुरहानपुर पहला जिला है, जहाँ शत-प्रतिशत ग्रामीण परिवारों को नल से जल उपलब्ध करवाया जा चुका है। मुख्यमंत्री श्री चौहान बुरहानपुर के ग्राम खडकोद में दोपहर 12 बजे से आयोजित कार्यक्रम में यह घोषणा करेंगे।
प्रदेश की राजधानी से करीब सवा 300 किलोमीटर की दूरी पर स्थित लगभग पाँच लाख की ग्रामीण जनसंख्या वाले बुरहानपुर जिले के दोनों (बुरहानपुर और खकनार) विकासखण्ड में 167 ग्राम पंचायतें और 254 ग्राम हैं। जल जीवन मिशन में जिले के सभी गाँवों के सभी परिवार के घर तक नल कनेक्शन से जल की उपलब्धता सुनिश्चित की जा चुकी है। जिले के ग्रामीण क्षेत्र में संचालित सभी आँगनवाड़ी केन्द्र और शालाओं में भी प्लेटफार्म बनाकर उनमें नल कनेक्शन से जल उपलब्ध करवाने की व्यवस्था कर दी गई है। मुख्यमंत्री श्री चौहान कार्यक्रम में विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के हितलाभ और विकास कार्यों की सौगात देंगे। कार्यक्रम में प्रदेश में संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं के पात्र व्यक्तियों को हितलाभ का वितरण भी किया जाएगा।