नए भारत के निर्माण का बजट- मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भारत के प्रधानमंत्री को बधाई दी

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को नये भारत के निर्माण का बजट प्रस्तुत करने के लिए धन्यवाद –
समृद्ध, शक्तिशाली और विकसित भारत के निर्माण के लिए प्रस्तुत बजट से अधोसंरचना विकास को मिलेगी गति
राज्यों में निर्मित होंगे रोजगार के अवसर
मध्यप्रदेश के लिए बड़ी सौगात है केन-बेतवा लिंक परियोजना की स्वीकृति
कृषि को हाइटेक बनाकर किसान को लाभ उपलब्ध कराने का मार्ग प्रशस्त करेगा यह बजट
बजट में नई शिक्षा नीति को लागू करने के पर्याप्त प्रावधान
स्वास्थ्य अधोसंरचना होगी बेहतर
देश की सुरक्षा के लिए हैं पर्याप्त प्रावधान
संपूर्ण समावेशी और हर भारतीय के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने वाला है यह बजट
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने दी केन्द्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण को बधाई
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने केन्द्रीय बजट वर्ष 2022-23 पर व्यक्त की अपनी प्रतिक्रिया

 

एमपीपोस्ट, 01,फरवरी 2022 ,भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को नये भारत के निर्माण का बजट प्रस्तुत करने के लिए धन्यवाद दिया है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने केन्द्रीय बजट 2022-23 पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि समृद्ध, शक्तिशाली और विकसित भारत के निर्माण के लिए प्रस्तुत किए गए इस बजट से अधो-संरचना विकास को गति मिलेगी। अधो-संरचना विकास के लिए बजट में 35 प्रतिशत राशि बढ़ाई गई है। इससे अधो-संरचना विकास के साथ रोजगार के अवसर सृजित होंगे। बजट में राज्यों को भी अधिक धनराशि प्रदान करने की व्यवस्था की गई है। यह धनराशि राज्यों के अधोसंरचना विकास में लगेगी, जिससे राज्यों में भी रोजगार के अवसर निर्मित होंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने केन्द्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण द्वारा संसद में प्रस्तुत किए गए वर्ष 2022-23 के बजट का निवास पर श्रवण के बाद मीडिया को अपनी प्रतिक्रिया दी।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश को बजट में बड़ी सौगात मिली है। नदी जोड़ो परियोजना में केन-बेतवा लिंक परियोजना पर 44 हजार करोड़ से अधिक की धनराशि खर्च की जाएगी। इससे बुंदेलखण्ड को नया स्वरूप प्राप्त होगा।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि यह किसानों की आय को दोगुना करने का बजट है। बजट में खेती को टेक्नोलॉजी से जोड़ने के लिए आवश्यक प्रावधान किए गए हैं। कृषि को हाइटेक बनाकर किसान को उसका लाभ उपलब्ध कराने का मार्ग प्रशस्त किया गया है। प्राकृतिक खेती जन-सामान्य के स्वास्थ्य को बेहतर बनाएगी और इससे धरती का स्वास्थ्य भी उत्तम रहेगा।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि यह आम आदमी का बजट है, जिसमें गरीब, निम्न, और मध्यम वर्गीय परिवारों की जिन्दगी में खुशहाली लाने का प्रयास किया गया है। बजट में नई शिक्षा नीति को लागू करने के लिए पर्याप्त प्रावधान है। कोविड काल के बाद देश में स्वास्थ्य अधो-संरचना बेहतर बनाने के लिए भी आवश्यक व्यवस्था की गई है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि वर्ष 2022-23 का केंद्रीय बजट महिला सशक्तीकरण, युवाओं को रोजगार देने, गरीब एवं किसान के कल्याण और एक शक्तिशाली भारत के निर्माण का बजट है, जिसमें देश की सुरक्षा के लिए भी पर्याप्त प्रावधान किया गया है। रक्षा बजट में 25% की बढ़ोत्तरी की गई है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर जिस दिशा में देश को ले जाना चाहते हैं, उसके लिए बजट में पर्याप्त संसाधन उपलब्ध कराए गए हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बजट के लिए केन्द्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण को बधाई दी।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ट्वीट किया है कि – ”अगर इस ऐतिहासिक बजट को एक वाक्य में कहना हो, तो मैं कहूँगा, “संपूर्ण समावेशी, हर एक भारतीय के जीवन में सकारात्मक बदलाव का बजट।” मुख्यमंत्री श्री चौहान ने केन-बेतवा लिंक परियोजना के लिए स्वीकृति प्रदान करने पर प्रधानमंत्री श्री मोदी का आभार मानते हुए ट्वीट किया है कि- ”इस परियोजना से बुंदेलखण्ड के सूखा प्रभावित जिलों में पेयजल, सिंचाई, बिजली की सुविधाओं के साथ ही रोजगार, औद्योगीकरण एवं निवेश को भी बढ़ावा मिलेगा।” मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बजट के संबंध में ट्वीट किया है कि- ”प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में प्रगतिशील भारत में सबकी उन्नति का अवसर उपलब्ध है। “वन स्टेशन-वन प्रोडक्ट” का अभूतपूर्व निर्णय, छोटे किसानों और उद्यमियों के जीवन में ऐतिहासिक परिवर्तन लाने वाला सिद्ध होगा।”

Exit mobile version