देशप्रमुख समाचारराज्‍य

भोपाल में 1600 करोड़ से अधिक के होंगे विकास कार्य

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री,भूपेन्द्र सिंह

भोपाल जिला प्रभारी मंत्री दक्षिण-पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में विकास यात्रा में हुए शामिल

 

मध्यप्रदेश के भोपाल शहर में विकास की गंगा बहेगी। शहर में 1600 करोड़ रूपये से अधिक के विकास कार्य करवाए जाएंगे। नागरिकों को पर्याप्त पेयजल उपलब्ध कराने के लिये 450 करोड़ रूपये, सीवरेज सिस्टम के तहत अंडरग्राउंड नाली बनाने के लिये 1009 करोड़, सॉलिड वेस्ट मेनेजमेंट के लिये 60 करोड़, शहर की वायु गुणवत्ता में सुधार के लिये 44 करोड़ और बाणगंगा में नाले को पक्का करने के लिये 18 करोड़ रूपये स्वीकृत किये गये हैं। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री तथा भोपाल जिला प्रभारी मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने यह जानकारी दक्षिण-पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में विकास यात्रा में नागरिकों को दी। मंत्री श्री सिंह ने विकास यात्रा के दौरान हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के स्वीकृति-पत्र वितरित किये तथा विकास कार्यों का भूमि-पूजन किया।

विकास यात्रा जनता के कल्याण और विकास का महायज्ञ

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री सिंह ने कहा कि विकास यात्रा, जनता के कल्याण और विकास का महायज्ञ है। विकास यात्रा में सरकार द्वारा हर वार्ड और घर-घर पहुँच कर जन-कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के साथ पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित, विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमि-पूजन भी किया जा रहा है। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि प्रदेश में स्वच्छता के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य हुआ है। उसी का परिणाम है कि मध्यप्रदेश, देश में स्वच्छता में नम्बर-एक है।

सुराज कॉलोनी बनेगी

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री सिंह ने कहा कि प्रदेश में 23 हजार एकड़ शासकीय जमीन अतिक्रमण से मुक्त कराई गई है। इस जमीन पर गरीबों के लिये सुराज कॉलोनी बनाई जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना में पात्र हितग्राहियों को ढाई-ढाई लाख रूपये मकान के लिये दिये जा रहे हैं। ऐसे परिवार जिनके पास आवास बनाने के लिये जमीन नहीं है, उन्हें आवासीय पट्टे देने के लिये नई नीति लाई जा रही है।

मंत्री श्री सिंह ने कहा कि केन्द्रीय बजट में किये गये प्रावधान अनुसार योजना में पात्र लोगों को फ्री राशन दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 8 मार्च अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस से ‘लाड़ली बहना’ योजना शुरू होगी। योजना में गरीब एवं मध्यवर्गीय महिलाओं को प्रतिमाह एक हजार रूपये दिये जायेंगे।

भोपाल जिला प्रभारी मंत्री ने वार्ड-24 से विकास यात्रा की शुरूआत की। यहाँ 45 लाख 46 हजार रूपये, वार्ड-25 में 80 लाख, वार्ड-32 में 12 लाख और वार्ड-28 में एक करोड़ 22 लाख 90 हजार रूपये के विभिन्न विकास कार्यों का भूमि-पूजन किया। उन्होंने वार्ड-25 में 217, वार्ड-32 में 304 और वार्ड-28 में 198 हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के स्वीकृति-पत्र वितरित किये।

पूर्व मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता ने कहा कि सरकार की विभिन्न जन-कल्याणकारी योजनाओं से गरीबों की जिंदगी बदल रही है। सरकार का मुख्य उद्देश्य गरीबों का कल्याण है। भोपाल नगर निगम अध्यक्ष श्री किशन सूर्यवंशी ने कहा कि विकास के मुद्दों पर ही हम चुनाव लड़ते हैं। श्री सुमित पचौरी ने भी विचार व्यक्त किये। इस दौरान माटीकला बोर्ड के अध्यक्ष श्री रामदयाल प्रजापति, अन्य जन-प्रतिनिधि, कलेक्टर श्री अविनाश लवानिया, नगर निगम आयुक्त श्री के.व्ही.एस. चौधरी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। विकास यात्रा का विभिन्न स्थान पर फूलों से स्वागत किया गया।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button