ब्रिटिश हाई कमिश्नर,एलेक्स एलिस ने सीएम एमपी से की मुलाक़ात
मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शिवराज सिंह चौहान ने चंदेरी का प्रसिद्ध गमछा पहना कर किया स्वागत
- मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेश में होने वाली ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट, यूनाइटेड किंगडम और मध्यप्रदेश के बीच शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक क्षेत्र में आदान-प्रदान को प्रोत्साहित करने की संभावनाओं पर चर्चा की।
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से ब्रिटिश हाई कमिश्नर श्री एलेक्स एलिस और डिप्टी हाई कमिश्नर श्री एलेन गेमेल ने निवास कार्यालय में भेंट की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने श्री एलेक्स एलिस को चंदेरी का प्रसिद्ध गमछा पहना कर स्वागत किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेश में होने वाली ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट, यूनाइटेड किंगडम और मध्यप्रदेश के बीच शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक क्षेत्र में आदान-प्रदान को प्रोत्साहित करने की संभावनाओं पर चर्चा की।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने पर्यटन सहित पर्यावरण-संरक्षण, प्राकृतिक कृषि, ग्लोबल वार्मिंग के लिए प्रदेश में जारी गतिविधियों की भी जानकारी दी। खाद्यान्न, तिलहन, दलहन सहित फलों और सब्जियों के क्षेत्र में राज्य में हुई प्रगति के दृष्टिगत व्यवसायिक संभावनाओं पर भी बातचीत हुई। प्रमुख सचिव औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन श्री संजय कुमार शुक्ला तथा प्रमुख सचिव नगरीय विकास एवं आवास श्री मनीष सिंह उपस्थित थे।