देशप्रमुख समाचारभारतीय जनता पार्टीमध्यप्रदेशमध्यप्रदेश विधानसभा निर्वाचन - 2023राज्‍य

BJP ने MP Assembly Election2023मध्यप्रदेश विधान सभा चुनाव 2023 का संकल्प पत्र किया जारी

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष,जगत प्रकाश नड्डा, प्रदेश अध्यक्ष,वीडी शर्मा, मुख्यमंत्री,शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, अश्विन वैष्णव, प्रहलाद सिंह पटेल,फग्गन सिंह कुलस्ते की मौजूदगी में

MP Assembly Election 2023 BJP ने मध्यप्रदेश विधान सभा चुनाव 2023 का संकल्प पत्र देखने के लिए क्लिक करें

 

 

मोदी की गारंटी, भाजपा का भरोसा मध्यप्रदेश संकल्प पत्र 2023
________________________________________

 

भाजपा का संदेश- सर्व कल्याण का संकल्प, मध्य प्रदेश में भाजपा ही विकल्प
________________________________________
दीपावली के एक दिन पूर्व भाजपा का संकल्प पत्र जारी
———————————————–
10 प्रमुख संकल्प और मोदी की गारंटी, भाजपा का भरोसा है संकल्प पत्र की विशेषता
———————————————–
सभी गरीब परिवार को मुफ्त राशन एवं रियायती दर पर दाल, सरसों का तेल एवं चीनी
———————————————–
एमएसपी के साथ बोनस ₹2,700 प्रति क्विंटल पर गेहूं एवं ₹3,100 प्रति क्विंटल पर धान की खरीद की व्यवस्था करने का संकल्प
———————————————–
1.31 करोड़ लाड़ली बहनों को मासिक आर्थिक सहायता के साथ मिलेगा आवास का लाभ
———————————————–
कोई भी परिवार बेघर नहीं रहेगा प्रधानमंत्री आवास योजना के साथ मुख्यमंत्री जन आवास योजना भी
———————————————–
तेंदूपत्ता संग्रहण दर को ₹4,000 प्रति बोरा करने का संकल्प
———————————————–
गरीब परिवार के सभी छात्रों को 12वीं कक्षा तक मुफ्त शिक्षा
———————————————–
आईआईटी के तर्ज पर मध्य प्रदेश इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी
———————————————–
प्रत्येक परिवार में कम से कम एक रोजगार अथवा स्वरोजगार के अवसर

सुख-समृद्धि की प्रतीक दिवाली के एक दिन पूर्व भोपाल स्थित कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा, प्रदेश अध्यक्ष श्री वीडी शर्मा, मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, अश्विन वैष्णव, प्रहलाद सिंह पटेल,फग्गन सिंह कुलस्ते की मौजूदगी में भारतीय जनता पार्टी के मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 का संकल्प पत्र का विमोचन किया गया।

संकल्प पत्र को तैयार करने में 21 दिनों तक चली जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान 1500 से अधिक जन आकांक्षा पेटियों से मिले सुझाव और प्रदेश के सभी 52 जिलों में आयोजित हुए प्रबुद्ध सम्मेलन में मिले विचार शामिल है। इस व्यापक मेहनत और प्रयास के बाद भाजपा ने मध्य प्रदेश के अगले 5 साल के ब्लूप्रिंट को प्रदेश की जनता के समक्ष रखकर यह प्रमाणित किया है कि भाजपा मध्य प्रदेश में विकास की असली प्रतीक बन गई है।

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के लिए भाजपा द्वारा जारी संकल्प पत्र का नाम ‘मोदी की गारंटी, भाजपा का भरोसा मध्य प्रदेश संकल्प पत्र 2023’ रखा गया है। संकल्प पत्र के नाम से ही संदेश साफ है कि मोदीमय नेतृत्व में भाजपामय मध्य प्रदेश के रास्ते पर भाजपा चुनाव के दंगल में उतरेगी और कांग्रेस को चित करेगी। यह मात्र संकल्प पत्र नहीं बल्कि मध्य प्रदेश के लिए मोदी की गारंटी है क्योंकि एमपी के मन में मोदी है।

मध्य प्रदेश में 20 साल के भाजपा के शासन और केंद्र में मोदी सरकार के आने के 9 साल के अवसर पर आने वाले भाजपा के इस संकल्प पत्र की पृष्ठभूमि प्रदेश के गतिमान विकास की झलक भी है और सतत विकास की ललक भी है। इस संकल्प पत्र ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि अब मोदी ही है विकल्प। गरीब कल्याण की जिस विजय पताका को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लेकर चले थे उस विजय पताका को प्रदेश की भाजपा सरकार ने साकार करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। इसी विजय पताका को आगे बढ़ाते हुए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को अगले 5 साल के लिए क्रियान्वित करते हुए रियायती दरों पर दाल, सरसों का तेल एवं चीनी देने का संकल्प भाजपा ने लिया है। इस संकल्प में मोदी की किसी को भूखा नहीं सोने देने की गारंटी है।

किसानों को प्रतिवर्ष 12000 रुपये की सम्मान निधि को आगे भी जारी रखते हुए एमएसपी के साथ बोनस ₹2,700 प्रति क्विंटल पर गेहूं एवं ₹3,100 प्रति क्विंटल पर धान की खरीद की व्यवस्था करने का संकल्प लेकर सशक्त किसान, सशक्त मध्य प्रदेश का रास्ता दिखाया है। इस संकल्प में किसान को उसकी उपज का पर्याप्त भाव देने की गारंटी है।

प्रदेश में 45 लाख से अधिक आवास बनवाने के बाद पीएम आवास के साथ अब भाजपा प्रदेश के लिए मुख्यमंत्री जन आवास योजना की सौगात लेकर आई है। इससे कहीं न कहीं यह संदेश भी देने की कोशिश की गई है कि नहीं रहेगा कोई बेघर, जन-जन को भाजपा देगी घर। देश में मध्य प्रदेश को महिला सशक्तिकरण की मिसाल बनाने वाली भाजपा ने लाड़ली बहनों को आर्थिक सहायता जारी रखने के साथ आवास का लाभ देने का भी वादा किया है। इस संकल्प में महिलाओं के आत्मसम्मान, आत्मनिर्भरता की गारंटी है और हर बेघर को घर देने की मोदी की गारंटी है।

आदिवासी सम्मान, आदिवासी उत्थान के मंत्र पर कार्य कर रही भाजपा ने तेंदूपत्ता संग्रहण दर को ₹4,000 प्रति बोरा करने का संकल्प लिया है। दर में इस बढ़ोतरी का लाभ इस कार्य में लगे आदिवासी समुदाय के लोगों को होगा। देश के सर्वोच्च पद से लेकर गांव के कोने तक भाजपा आदिवासी सशक्तिकरण की मिसाल बन रही है। इस संकल्प में तेंदूपत्ता संग्राहकों के अधिकार की गारंटी है।

सर्व शिक्षा का अधिकार का आधार भाजपा सरकार के संकल्प को साकार करने के लिए इस बार भाजपा ने गरीब परिवार के सभी छात्रों को 12वीं कक्षा तक शिक्षा में प्रदान करने का संकल्प लिया है। इसी के साथ ही प्रत्येक संभाग में आईआईटी के तर्ज पर मध्य प्रदेश इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एवं एम्स की तर्ज पर मध्य प्रदेश इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस की स्थापना का संकल्प के साथ भाजपा आई है। इस संकल्प में मोदी की उत्तम शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था की गारंटी है।

प्रदेश के प्रत्येक परिवार में कम से कम एक रोजगार अथवा स्वरोजगार के अवसर सुनिश्चित करने का संकल्प प्रत्येक परिवार को रोजगार अथवा स्वरोजगार से जोड़कर आत्मनिर्भर बनाने की मोदी की गारंटी है।

इन 10 प्रमुख संकल्पों के अलावा भी अनेक गारंटी लेकर आई भाजपा ने यह प्रस्तुत करने का प्रयास किया है कि मोदी है तो प्रयास है, भाजपा है तो विश्वास है। संकल्प पत्र में सभी वर्गों को ध्यान में रखते हुए वादे किए गए हैं भाजपा ने 20 साल के जनता के विश्वास को अगले और 5 साल तक बनाए रखने के लिए प्रदेश के हर वर्ग, हर समुदाय को अपने संकल्पों से साध लिया है।

दिवाली के इस माहौल पर बरबस अटल जी की एक कविता की एक लाइन हमें प्रेरित करती है कि जब प्रेम के दीपक जलते हों, सपने सच में बदलते हों उस रोज दिवाली होती है। पिछले 20 साल के भाजपा के शासन में मध्य प्रदेश ने यह महसूस किया है। भाजपा के शासन में हर गरीब को उसका हक मिला है, हर वंचित को उसका अधिकार मिला है। भाजपा की सरकार में हर रोज दिवाली मन रही है। जिस प्रकार दीवाली के दिन प्रभु श्री राम के अयोध्या लौटने से खुशहाली आई थी ठीक उसी प्रकार 20 साल के सतत विकास के दम पर एवं जनता के भरपूर आशीर्वाद के साथ आगामी 3 दिसंबर को भाजपा सरकार फिर बनेगी और विकास के कार्य को आगे बढ़ाएगी।

संकल्प पत्र के विमोचन के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा ने कहा –
===========================================
संकल्प पत्र के विमोचन के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के मध्य प्रदेश अध्यक्ष श्री वीडी शर्मा ने कहा –
===========================================
संकल्प पत्र के विमोचन के अवसर पर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा –
===========================================
संकल्प पत्र के विमोचन के अवसर पर केंद्रीय मंत्री व प्रदेश चुनाव समिति के संयोजक श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा –
===========================================
संकल्प पत्र के विमोचन के अवसर पर पूर्व वित्त मंत्री व संकल्प पत्र समिति के अध्यक्ष श्री जयंत मलैया ने कहा-
===========================================

प्रमुख 10 संकल्प:-

1. 5 वर्षों के लिए प्रधान मंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का क्रियान्वयन करते हुए सभी गरीब परिवार को मुफ्त राशन के साथ रियायती दर पर दाल, सरसों का तेल एवं चीनी उपलब्ध करवाएंगे।
2. मध्य प्रदेश का कोई भी परिवार बेघर नहीं रहेगा। इसके लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के साथ ही मुख्यमंत्री जन आवास योजना शुरू करेंगे।
3. लाड़ली बहनों को मासिक आर्थिक सहायता के साथ आवास का लाभ मिलेगा।
4. एमएसपी के साथ बोनस ₹2,700 प्रति क्विंटल पर गेहूं एवं ₹3,100 प्रति क्विंटल पर धान की खरीद की व्यवस्था करेंगे।
5. पीएम किसान सम्मान निधि एवं मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के लाभार्थियों को वार्षिक ₹12,000 देंगे।
6. तेंदूपत्ता संग्रहण दर ₹4,000 प्रति बोरा देना सुनिश्चित करेंगे।
7. गरीब परिवार के सभी छात्रों को 12वीं कक्षा तक मुफ्त शिक्षा की व्यवस्था करेंगे।
8. सरकारी स्कूल में मिड-डे मील के साथ अब पौष्टिक नाश्ता भी उपलब्ध कराया जाएगा।
9. प्रत्येक संभाग में आईआईटी के तर्ज पर मध्य प्रदेश इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एवं एम्स की तर्ज पर मध्य प्रदेश इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस स्थापित किया जाएगा।
10. प्रत्येक परिवार में कम से कम एक रोजगार अथवा स्वरोजगार के अवसर सुनिश्चित करेंगे।

मोदी की गारंटी, भाजपा का भरोसा
सशक्त नारी
1. लाड़ली बहनों को मासिक आर्थिक सहायता के साथ मिलेगा आवास।
2. ग्रामीण महिलाओं को लखपति बनाएंगे। 15 लाख महिलाओं को लखपति योजना के अंतर्गत कौशल प्रशिक्षण का लाभ मिलेगा।
3. लाड़ली लक्ष्मियों को कुल ₹2 लाख – सभी जरूरतमंद बालिकाओं को जन्म से 21 वर्ष तक लाभ।
4. पीएम उज्ज्वला योजना एवं लाड़ली बहना योजना की लाभार्थियों को ₹450 में सिलेंडर मिलेगा।
5. सभी छात्राओं केजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा का मिलेगा लाभ
समृद्ध किसान
1. किसानों के लिए एमएसपी पर बोनस की व्यवस्था करेंगे। ₹2,700 प्रति क्विंटल पर गेहूं की खरीद एवं ₹3,100 प्रति क्विंटल पर धान की खरीद सुनिश्चित करेंगे।
2. पीएम किसान सम्मान निधि एवं मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के लाभार्थियों को ₹12,000 की वार्षिक वित्तीय सहायता लाभ देते रहेंगे।

जनजातीय कल्याण
1. जनजातीय समुदाय के सशक्तिकरण के लिए अगले 5 वर्षो में स्वास्थ्य, शिक्षा एवं सामाजिक सशक्तिकरण पर ₹3 लाख करोड़ व्यय करेंगे।
2. सभी तेंदूपत्ता संग्राहकों को तेंदूपत्ता संग्रहण दर ₹4,000 प्रति बोरा प्रदान करना सुनिश्चित करेंगे।
3. प्रत्येक एसटी ब्लॉक में एकलव्य विद्यालय की स्थापना के साथ ही 3,800 शिक्षकों की भर्ती करेंगे।
4. एसटी बहुल जिलों मंडला, खरगोन, धार, बालाघाट एवं सीधी में मेडिकल कॉलेज का निर्माण करेंगे।
5. ₹100 करोड़ के निवेश के साथ जनजातीय श्रद्धा-स्थल संरक्षण मिशन के तहत पूजा स्थलों का विस्तार एवं नवीनीकरण करेंगे।
उत्तम शिक्षा एवं सक्षम युवा
1. गरीब परिवारों के छात्रों कक्षा 1 से 12 तक मुफ्त शिक्षा के साथ ₹1,200 की वार्षिक सहायता स्कूल बैग, किताबें एवं यूनिफॉर्म के लिए देंगे।
2. सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले सभी छात्रों को मिड-डे मील के साथ अब पौष्टिक नाश्ता भी मिलेगा।
3. आईआईटी के तर्ज पर प्रत्येक संभाग में मध्य प्रदेश इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी बनाएंगे।
4. केंद्र सरकार एवं प्रदेश सरकार की योजनाओं का सफल क्रियान्वयन करते हुए प्रत्येक परिवार में कम से कम एक रोजगार अथवा स्वरोजगार का अवसर सुनिश्चित करेंगे।
5. वन डिस्ट्रिक्ट-वन स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स योजना के अंतर्गत प्रत्येक जिले में एक स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स की स्थापना करेंगे।
सबका साथ सबका विकास
1. 5 वर्षों के लिए प्रधान मंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का विस्तार करते हुए सभी गरीब परिवार को मुफ्त राशन एवं रियायती दर पर दाल, सरसों का तेल एवं चीनी उपलब्ध कराएंगे।
2. प्रदेश का कोई भी परिवार बेघर नहीं रहे इसके लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के साथ ही मुख्यमंत्री जन आवास योजना शुरू करेंगे।
3. वरिष्ठ एवं दिव्यांग नागरिकों को लाभ प्रदान करते हुए ₹1,500 की मासिक पेंशन प्रदान करेंगे।
4. कारीगरों को ₹15,000 की वित्तीय सहायता, ₹500 का दैनिक भुगतान किया जाएगा। पीएम विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत 18 पारंपरिक कारीगर समूहों को लाभ मिलेगा।
5. असंगठित श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करते हुए आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत 100% पंजीकरण सुनिश्चित करेंगे।
6. गिग वर्कर्स के कल्याण एवं अधिकारों की देखरेख के लिए गिग वर्कर्स कल्याण बोर्ड की स्थापना करेंगे।

सुदृढ़ आधारभूत संरचना
1. पिछड़े क्षेत्रों के विकास के लिए 3 विकास बोर्ड बुंदेलखंड, विंध्य एवं महाकौशल विकास बोर्ड की स्थापना करेंगे।
2. अटल गृह ज्योति योजना के अंतर्गत सभी घरों को लाभ प्रदान करते हुए ₹100 में 100 यूनिट बिजली देंगे।
3. 6 नए एक्सप्रेस वे – विंध्य एक्सप्रेस वे, नर्मदा पथ, अटल प्रगति पथ, मालवा-निमाड़ पथ, बुंदेलखंड पथ एवं मध्य भारत विकास पथ का निर्माण शीघ्र करेंगे।
4. केंद्र सरकार के साथ मिलकर 80 रेलवे स्टेशनों का विश्वस्तरीय आधुनिकीकरण, वंदे मेट्रो एवं वंदे भारत स्लीपर ट्रेन, रीवा एवं सिंगरौली हवाई अड्डों का निर्माण सुनिश्चित करेंगे।
5. भोपाल एवं इंदौर मेट्रो लाइनों का निर्माण पूर्ण कर ग्वालियर एवं जबलपुर में मेट्रो लाइनों के लिए प्लान लाएंगे।
स्वस्थ्य प्रदेश
1. आयुष्मान भारत के सभी लाभार्थियों को 5 लाख से ज्यादा व्यय होने पर सीएम रिलीफ फंड के अंतर्गत प्रदेश सरकार खर्चा उठाएगी।
2. ₹20,000 करोड़ के निवेश से सुचारु स्वास्थ्य व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। प्रत्येक संभाग में एम्स की तर्ज पर मध्य प्रदेश इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस, अटल मेडिसिटी स्थापित करेंगे। हॉस्पिटल और आईसीयू में बिस्तरों की संख्या दोगुना करेंगे।
3. मेडिकल सीटों की संख्या में वृद्धि के उद्देश्य से प्रत्येक लोक सभा में मेडिकल कॉलेज स्थापित करके अगले 5 वर्षों में और 2,000 सीटें जोड़ेंगे।
4. डॉक्टर, नर्स एवं पैरामेडिकल स्टाफ की रिक्तियां शीघ्र भरेंगे। प्रत्येक जिले में नर्सिंग कॉलेज स्थापित करेंगे

प्रगतिशील अर्थव्यवस्था एवं औद्योगिक विकास
1. प्रदेश को देश की शीर्ष 3 अर्थव्यवस्थाओं में लाएंगे। मध्य प्रदेश की अर्थव्यवस्था को अगले 7 वर्ष में ₹45 लाख करोड़ की बनाएंगे।
2. प्रदेश की प्रति व्यक्ति आय को दोगुना करेंगे साथ ही ₹20 लाख करोड़ के निवेश (FDI) आकर्षित करेंगे।
3. एक्सप्रेसवे के पास औद्योगिक कॉरिडोर का निर्माण से 4.5 लाख से अधिक युवाओं को मिलेंगे रोजगार और स्वरोजगार के अवसर।
4. 10 नए एमएसएमई क्लस्टर के साथ ₹5,000 करोड़ के निवेश के साथ प्रदेश के एमएसएमई उद्योगों को न्यूनतम दर पर ऋण प्रदान करेंगे।
सुशासन एवं कानून व्यवस्था
1. कमिश्नर प्रणाली का विस्तार करते हुए भोपाल एवं इंदौर के बाद जबलपुर और ग्वालियर में लागू करेंगे।
2. राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय के नए परिसर का निर्माण करते हुए भोपाल में राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय स्थापित करेंगे।
सांस्कृतिक धरोहर एवं विकसित पर्यटन
1. शिरोमणि गुरुदेव श्री रविदास जी के स्मारक निर्माण के साथ ही ₹150 करोड़ के निवेश से धरोहर संरक्षण मिशन शुरू करके सभी ऐतिहासिक स्मारकों का नवीनीकरण करेंगे।
2. सभी जनजातीय नायकों के भव्य स्मारकों का निर्माण करेंगे। साथ ही चौगान किला, देवगढ़ किला, मंडला किला, चौरागढ़ किला एवं मदन महल किला का नवीनीकरण करेंगे।
3. भाषाई साहित्य अकादमियों की स्थापना के उद्देश्य से बघेली, बुंदेली, गोंडी एवं भीली साहित्य अकादमी की स्थापना करेंगे।
4. प्रदेशवासियों की श्रद्धा का सम्मान करते हुए 13 सांस्कृतिक लोकों का निर्माण करेंगे।
5. शक्तिपीठों का नवीनीकरण एवं रख-रखाव करेंगे। मैहर में शारदा माता मंदिर, अमरकंटक में नर्मदा देवी शोणदेश शक्तिपीठ, उज्जैन में हरसिद्धि माता शक्तिपीठ में इसका अनुपालन सुनिश्चित करेंगे।
6. नमामि नर्मदे परियोजनाओं को पूर्ण करेंगे। नर्मदा, ताप्ती एवं क्षिप्रा जैसी पवित्र नदियों के घाटों का नवीनीकरण एवं सौंदर्यीकरण करेंगे।
7. पर्यटन कौशल कोष के माध्यम से ₹7,500 करोड़ के निवेश के साथ 2 लाख युवाओं को पर्यटन के क्षेत्र में प्रशिक्षण और रोजगार तथा स्वरोजगार के अवसर प्रदान करेंगे।
जन-जन का साथ है
सुनिश्चित गरीब कल्याण है
साकार करने सपने
संकल्प पत्र ने लिया आकार है

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button