मध्यप्रदेश में चुनावी मौसम अपने चरम पर पहुँच चुका है। इस दौरान सभी दलों ने कमर कस ली है। भाजपा ने भी हाल ही में जारी प्रेस विज्ञप्ति में अपने स्अभी आला नेताओ को विधाननसभा चुनाव में तैनात किया है।
जानने के लिए पढिए पूरी खबर :-
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 14 नवंबर को मध्यप्रदेश में चुनाव प्रचार पर रहेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री जी पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री इंदौर में रोड-शो में शामिल होंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नरेन्द्र मोदी 14 नवंबर मंगलवार को प्रातः 11 बजे बैतूल, दोपहर 1.30 बजे शाजापुर, दोपहर 3.45 बजे झाबुआ में जनसभाओं को संबोधित करेंगे एवं शाम 6 बजे इंदौर में आयोजित रोड-शो में शामिल होंगे।
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह 14 नवंबर को मऊगंज एवं जबलपुर जिलों के प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान अमित शाह जनसभा एवं रोड-शो में शामिल होंगे। शाह दोपहर 3 बजे मऊगंज जिले की देवतालाब विधानसभा के स्टेडियम में जनसभा को संबोधित करेंगे। वह शाम 4.40 बजे जबलपुर पश्चिम विधानसभा के दादा बाड़ा मैदान मेडिकल में जनसभा को संबोधित करने के पश्चात् जबलपुर उत्तर-मध्य विधानसभा एवं जबलपुर पूर्व विधानसभा में आयोजित रोड-शो में शामिल होंगे।
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा 14 नवंबर को मध्यप्रदेश के रतलाम, रायसेन एवं नरसिंहपुर जिले में चुनाव प्रचार पर रहेंगे। इस दौरान नड्डा पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में 3 जनसभाओं को संबोधित करेंगे। वह 14 नवंबर को दोपहर 12.35 बजे रतलाम की आलोट विधानसभा में, दोपहर 2.35 बजे रायसेन जिले की भोजपुर विधानसभा के बाडी में एवं दोपहर 3.45 बजे नरसिंहपुर जिले की गाडरवारा विधानसभा के चीचली में जनसभा को संबोधित करेंगे।