BJP से जुड़ते ही सिंचाई घोटाले में अजित पवार को मिली राहत, कांग्रेस ने तंज कसते हुए कहा-मोदी है तो मुमकिन है

BJP से जुड़ते ही सिंचाई घोटाले में अजित पवार को मिली राहत, कांग्रेस ने तंज कसते हुए कहा-मोदी है तो मुमकिन है
नई दिल्ली। महाराष्ट्र के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने सोमवार को बताया कि उसने राज्य की नौ सिंचाई परियोजनाओं में कथित अनियमितताओं की जांच बंद कर दी है। एजेंसी ने इसके साथ ही स्पष्ट किया कि ये मामले उप मुख्यमंत्री अजित पवार से जुड़े हुए नहीं हैं।

एसीबी ने यह सफाई विपक्षी कांग्रेस के इस दावे के बाद दी कि दो दिन पहले सरकार बनाने में बीजेपी की मदद करने की वजह से अजित पवार को ‘‘दोषमुक्त’’ कर दिया गया है। एसीबी अधिकारियों ने कहा कि 2013 में हुए सिंचाई घोटाले से जुड़े ऐसे किसी भी मामले को बंद नहीं किया गया है जिनमें कथित तौर पर अजित पवार का नाम है।

वहीं बीजेपी से जुड़ते ही अजित पवार को क्लीन चिट मिलने पर कांग्रेस ने केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला है। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा कि बीजेपी-अजित पवार द्वारा महाराष्ट्र के प्रजातंत्र चीरहरण अध्याय की असलियत उजागर। एक नाजायज सरकार द्वारा एंटी करप्शन ब्यूरो को सब मुक़दमे बंद करने का आदेश। खाएंगे और खिलाएंगे भी। क्योंकि ये ईमानदारी के लिए ‘जीरो टॉलरन्स’ वाली सरकार है। मोदी है तो मुमकिन है।
बता दें कि एनसीपी नेता अजित पवार सिंचाई घोटाले को लेकर आरोपों के घेरे में हैं। एसीबी ने कहा है कि अभी अन्‍य टेंडरों की जांच जारी है। इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय ने ऐंटी करप्शन ब्‍यूरो को पत्र लिखकर सिंचाई घोटाले से जुड़े दस्तावेज मंगाए थे। इस घोटाले को ईडी कुछ समय से इनवेस्टिगेट कर रहा है।

Exit mobile version