मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता ने भाजपा अध्यक्ष बीडी शर्मा द्वारा कांग्रेस पर लगाये आरोपों को हास्यास्पद बताते हुए बीडी शर्मा जी से प्रति प्रश्न किया है कि वे यह बताएं कि जिन आरोपों को कांग्रेस ने लगाया है वे तो केंद्र की और प्रदेश की जांच एजेंसियों ने सही पाए हैं तो उनका जवाब क्यों नहीं देते ? केंद्र सरकार की प्रयोगशाला ने सिद्ध किया है कि आदिवासी समाज को प्रदाय किया गया चावल जानवरों के खाने योग्य था। इसका जवाब दें।
नमामि देवी नर्मदे का घोटाला सीएजी ने सिद्ध किया है, बच्चों के दूध पर डाका डालने का घोटाला सीएजी रिपोर्ट में आया है इसका जवाब क्यों नहीं देते? जब प्रदेश में कोरोना काल में सारे स्कूल बंद थे बच्चे अपने घरों में थे तो मध्यान्न भोजन के नाम पर 316 करोड़ रूपया कैसे और कहां.खर्च हो गए, इस पर क्या आपकी पार्टी को जवाब नहीं देना चाहिए ?आज जनता सीधे प्रश्नों के सीधे जवाब चाहती है और भारतीय जनता पार्टी गोल गोल जलेबी और इमरती बनाने में लगी है ।सीधे आरोप हैं सीधे जवाब दीजिए ।कांग्रेस पार्टी पर आरोप लगाने के पहले आपको यह जानना चाहिए कि आपकी पार्टी सरकार में हैं और कांग्रेस पर लगाये आरोपों की अगर आपने कोई जांच करवाई है तो उसकी रिपोर्ट सार्वजनिक कीजिए बयान बाजी क्यों कर रहे हैं? अगर आपके पास कोई तथ्य हैं तो उन्हें सार्वजनिक कीजिए।
गुप्ता ने भाजपा अध्यक्ष से कहा कि झूठे आरोपों फर्जी घोषणाओं और हेड लाइन मैनेजमेंट से अब आपकी पार्टी का चुनाव जीतना मुश्किल है। जनता के निर्णय को शिरोधार्य करने का मन बनाइए।