मध्यप्रदेश में बैंक योजनाओं के लिए सामान्य आवेदकों के लिए पोर्टल https://samast.mponline.gov.in/ शुरू
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने 03 ,जनवरी 2022 , को राज्य शासन की बैंक वित्त पोषित योजनाओं के लिए समेकित पोर्टल https://samast.mponline.gov.in/ का आज लोकार्पण किया। पोर्टल पर ई-केवायसी, हितग्राही प्रोफाइल, आवेदन के स्टेट्स की ट्रेकिंग, आवेदक को मोबाइल और ई-मेल के माध्यम से सूचना देने की सुविधा उपलब्ध होगी। इससे दस्तावेजों को बार-बार अपलोड करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी और योजनाओं में दोहराव से भी बचा जा सकेगा।
बैंक योजनाओं के लिए पोर्टल का निर्माण संस्थागत वित्त विभाग मध्यप्रदेश शासन द्वारा करवाया गया है। इसके अंतर्गत बैंक ऋण सम्बन्धी राज्य शासन की समस्त योजनाओं के आवेदन, ट्रैकिंग, मोनिटरिंग इत्यादि आसानी से सम्भव होगी।
उद्यम क्रांति योजना और किसान क्रेडिट कार्ड के आवेदन भी इस माध्यम से किये जा सकेंगे। इसके अलावा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के दावे के निराकरण भी इस पोर्टल से किये जाने की सुविधा है।
बहुत लंबे समय से ऐसे एक एकीकृत पोर्टल की आवश्यकता महसूस की जा रही थी ताकि सामान्य आवेदकों को बैंक और दफ्तरों के चक्कर न काटने पड़ें।