मध्यप्रदेश का “बालरंग” कार्यक्रम 18 से 19 दिसंबर 2022 तक देश भर में हो रहा है लोकप्रिय

  मध्यप्रदेश के आयुक्त लोक शिक्षण,अभय वर्मा

स्कूली बच्चों के सृजनात्मक कौशल और अभिव्यक्ति को निखारने का मंच है “बालरंग”

 

मध्यप्रदेश के आयुक्त लोक शिक्षण श्री अभय वर्मा ने कहा है कि “बालरंग कार्यक्रम” स्कूली बच्चों के सृजनात्मक कौशल एवं अभिव्यक्ति को निखारने के लिए एक ऐसा मंच है, जो बच्चों को अपनी स्वाभाविक प्रतिभा को प्रतिस्पर्धात्मक रूप से प्रकट करने का अवसर देता है। यह कार्यक्रम पिछले 24 वर्षों से लगातार आयोजित किया जा रहा है। कोरोना संक्रमण काल में यह कार्यक्रम नहीं हो सका था। अब पुनः “बालरंग” कार्यक्रम की निरंतरता सुनिश्चित की गई है। उन्होंने कहा कि स्कूल शिक्षा विभाग मप्र के “बालरंग” कार्यक्रम की लोकप्रियता पूरे देश भर में बढ़ रही है और अब यह कार्यक्रम वृहद राष्ट्रीय स्वरूप ले रहा है। इस बार भी विभिन्न राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेश के प्रतिभागी “बालरंग” कार्यक्रम में प्रतिभागिता करेंगे। कार्यक्रम में बच्चे बड़े उत्साह से विभिन्न विधाओं की प्रतियोगिताओं में भाग लेते हैं।

आयुक्त लोक शिक्षण श्री वर्मा बच्चों के सांस्कृतिक महोत्सव “राज्य स्तरीय बालरंग” के इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय भोपाल में शुभारंभ पर संबोधित कर रहे थे।

राज्य स्तरीय “बालरंग” में प्रदेश के विभिन्न संभागों से आए स्कूली छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रस्तुतियाँ दीं। इसमें प्रतिभागियों ने सांस्कृतिक विधाओं में सुगम संगीत, वादन, सांस्कृतिक नृत्य, लोकगीत गायन, लोकगीत की प्रस्तुतियाँ दीं। साहित्यिक प्रतियोगिता में निबंध, कैलीग्राफी, सुलेख, वाद- विवाद, प्रश्न मंच, तात्कालिक भाषण, कविता पाठ आदि प्रतियोगिताएँ हुई।

स्कूल शिक्षा विभाग एवं इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय भोपाल के संयुक्त तत्वाधान में “राष्ट्रीय बालरंग 2022” कार्यक्रम 18 से 19 दिसंबर 2022 तक इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय, भोपाल में किया जा रहा है।

संचालक लोक शिक्षण श्री के.के. द्विवेदी, संयुक्त संचालक भोपाल संभाग श्री अरविंद चौरगढ़े, अधिकारीगण, विभिन्न संभागों से आए प्रतिभागी एवं शिक्षकगण उपस्थित रहे।

Exit mobile version