एमपी के आयुष स्वास्थ्य संस्थाओं में 710 आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारियों की पद-स्थापना
763 पद पर आयुष मेडिकल ऑफिसर की नियुक्ति के लिये लोक सेवा आयोग से परीक्षाएँ सम्पन्न कराई जा चुकी
- मध्यप्रदेश की आयुष संस्थाओं में रिक्त पदों पर भर्ती का कार्य आयुष विभाग द्वारा तेजी से किया जा रहा है। आयुष स्वास्थ्य संस्थाओं में 710 आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारियों को पदस्थ किया गया है। इसी के साथ 763 पद पर आयुष मेडिकल ऑफिसर की नियुक्ति के लिये लोक सेवा आयोग से परीक्षाएँ सम्पन्न कराई जा चुकी हैं। शीघ्र ही नियुक्ति की प्रक्रिया प्रारंभ की जायेगी।
मध्यप्रदेश की आयुष संस्थाओं में रिक्त पदों पर भर्ती का कार्य आयुष विभाग द्वारा तेजी से किया जा रहा है। आयुष स्वास्थ्य संस्थाओं में 710 आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारियों को पदस्थ किया गया है। इसी के साथ 763 पद पर आयुष मेडिकल ऑफिसर की नियुक्ति के लिये लोक सेवा आयोग से परीक्षाएँ सम्पन्न कराई जा चुकी हैं। शीघ्र ही नियुक्ति की प्रक्रिया प्रारंभ की जायेगी।
आयुष विभाग में कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (सीएचओ) के 352 पद के लिये भी परीक्षाएँ सम्पन्न हो चुकी हैं। इनकी पद-स्थापना की कार्यवाही प्रचलन में है। प्रदेश के शासकीय आयुर्वेद चिकित्सा महाविद्यालयों में व्याख्याता के रिक्त पदों की पूर्ति के लिये प्रस्ताव लोक सेवा आयोग को भेजा जा रहा है। विभाग द्वारा इन पदों पर नियुक्ति की कार्यवाही जल्द की जायेगी। प्रदेश की आयुष संस्थाओं में रिक्त पैरामेडिकल एवं अन्य श्रेणी के 615 पद पर नियुक्ति के लिये मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन आयोग द्वारा परीक्षाएँ सम्पन्न की जा चुकी हैं। विभाग द्वारा पद-स्थापना की कार्यवाही तेजी से की जा रही है।