टेक्नोलॉजीदेशप्रमुख समाचारराज्‍य

28 अप्रैल से शुरू होगा तीन दिवसीय मध्यप्रदेश ऑटो शो-2022

ऑटो इंडस्ट्रीज क्षेत्र में निवेश को प्रोत्साहित करने इंदौर में पहली बार हो रहा है मध्यप्रदेश ऑटो शो

 

मध्यप्रदेश में ऑटो इंडस्ट्रीज के क्षेत्र में निवेश को प्रोत्साहित करने के लिये राज्य शासन द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। इन्हीं प्रयासों में इंदौर में पहली बार व्यापक स्तर पर तीन दिवसीय मध्यप्रदेश ऑटो शो 28 अप्रैल से प्रारंभ हो रहा है। ऑटो शो में 30 अप्रैल तक निवेश को प्रोत्साहित करने के लिये विभिन्न बैठकें तथा अन्य गतिविधियाँ होंगी। कार्यक्रम इंदौर एयरपोर्ट के पास सुपर कॉरिडोर स्क्वायर पर होगा। इसका आयोजन मध्यप्रदेश इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एमपीआईडीसी) द्वारा किया जा रहा है।

पहले दिन होंगे यह कार्यक्रम

मध्यप्रदेश औद्योगिक केंद्र विकास निगम इंदौर के एमडी श्री रोहन सक्सेना ने बताया कि ‘मध्यप्रदेश ऑटो शो 2022’ का शुभारंभ 28 अप्रैल को सुबह 11 बजे किया जाएगा। इसके बाद क्रेता-विक्रेता की बैठक तथा “ऑटोमोबाइल उद्योग द्वारा भारत के आर्थिक विकास को गति देने” विषय पर सेशन होंगे। शाम 6 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे।

दूसरे दिन मुख्यमंत्री श्री चौहान और मंत्री-मंडल के सदस्य होंगे शामिल

ऑटो शो के दूसरे दिन 29 अप्रैल को दोपहर 12:10 बजे मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान संबोधित करेंगे। सुबह 11:50 बजे औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन मंत्री श्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव और दोपहर 12 बजे सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री श्री ओमप्रकाश सकलेचा द्वारा संबोधन दिया जाएगा। सुबह 10:30 बजे से प्रतिभागियों का रजिस्ट्रेशन होगा। सुबह 11:15 बजे औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग के प्रमुख सचिव श्री संजय कुमार शुक्ला संबोधित करेंगे। सुबह 11:20 बजे डीपीआईआईटी केंद्र सरकार के सचिव श्री अनुराग जैन, सुबह 11:30 बजे एसीएमए के डायरेक्टर जनरल श्री विनी मेहता, 11:35 बजे एसआईएएम के वाइस प्रेसिडेंट श्री विनोद अग्रवाल और 11:45 बजे सीआईआई पश्चिम क्षेत्र के चेयरमैन सुनील चोरडिया संबोधित करेंगे। दोपहर 12:35 बजे अतिथियों द्वारा एमपी ऑटो शो एग्जीबिशन का अवलोकन किया जाएगा। दोपहर 2 बजे क्रेता-विक्रेता मीटिंग होगी और दोपहर 3:30 बजे ग्रीन मोबिलिटी विषय पर सेमिनार होगा।

तीसरे दिन होंगे यह कार्यक्रम

ऑटो शो-2022 के अंतिम दिवस 30 अप्रैल को सुबह 10:30 बजे “रेसिलियंस एंड ग्रोथ ऑफ ऑटो एमएसएमई एंड स्टार्ट-अप इन पोस्ट कोविड-19 एरा” विषय पर सेशन होगा। दोपहर 12:30 बजे सीआईआई मालवा जोन के चेयरमैन श्री सौरभ सिंह मेहता, दोपहर 12:45 बजे औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग के प्रमुख सचिव श्री संजय कुमार शुक्ला और 12:55 बजे मध्यप्रदेश शासन के औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन मंत्री श्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव राज्य में औद्योगिक विकास के लिए विकसित पारिस्थितिकी तंत्र के बारे में जानकारी देंगे। शाम 6 बजे एमपी ऑटो शो-2022 का समापन होगा।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button