खेल में राजनीति का दखल नहीं होना चाहिए , खेलों की कमान प्रोफ़ेशनल के हांथों में होना चाहिए। मध्यप्रदेश और देश में खेल गतिविधियों के लिए पर्याप्त बजट है। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हॉकी प्रेमी हैं वे हॉकी को बढ़ाने लगे रहते हैं, देश में नफ़रत के दौर से सभी को मिलजुल कर प्रयास कर निकालना होगा, हॉकी के लिए कार्पस फंड रखे जिसको क्लब चलाये साथ ही कॉर्परेट सेक्टर को सीएसआर फंड हॉकी के लिए देना चाहिए, राहुल गाँधी को सत्ता नहीं चाहिए वे लीडर नहीं हैं यह बात स्वंय कांग्रेस नेता राहुल गाँधी कह चुके हैं।
यह विचार सेंट्रल इंडिया प्रेस क्लब द्वारा पृथक-पृथक क्षेत्रों के विशेषज्ञों से क्लब के पदाधिकारियों एवं वरिष्ठ पत्रकारों के साथ हस्तियों से बात कार्यक्रम की शृंखला में इस बार के ख़ास मेहमान पूर्व सांसद और इंडियन हॉकी फ़ेडरेशन के पूर्व अध्यक्ष, वर्ल्ड कप हॉकी विजेता श्री असलम शेर खान जी ने व्यक्त किये ।
इंडियन हॉकी फ़ेडरेशन के पूर्व अध्यक्ष श्री असलम शेर खान ने 16 जुलाई 2022 को शाम 04 PM पर सेंट्रल इंडिया प्रेस क्लब के कार्यालय, हिन्दी मेल भवन लिंक रोड 3, पत्रकार कॉलोनी, भोपाल के पास आयोजित कार्यक्रम में पत्रकारों के सवालों के उत्तर दिए। उन्होंने बताया की उनके पिता श्री ने पाकिस्तान जाने के बजाय भारत और भोपाल को चुना था।
इस अवसर पर सेंट्रल इंडिया प्रेस क्लब के अध्यक्ष विजय कुमार दास,उपाध्यक्ष,वीरेंद्र सिन्हा ,केडी शर्मा,समन्वयक, सरमन नगेले वरिष्ठ पत्रकार रिज़वान अहमद सिद्दीक़ी , शशांक दुबे समेत उनके वरिष्ठ पत्रकार मौजूद थे।