मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा एमपी में खुले में ऐसिड बिक्री पर अंकुश लगाने का निर्णय सराहनीय- शोभा ओझा
ऐसिड अटैक की बर्बर और नृशंस घटनाओं पर रोक लगाने की दिशा
में यह एक कारगर कदम साबित होगा : शोभा ओझा
मध्यप्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग की अध्यक्षा श्रीमती शोभा ओझा ने आज जारी अपने बयान में कहा कि मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ द्वारा प्रदेश में ऐसिड की खुले में बिक्री पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से अभियान चलाने के निर्देश जारी करना, एक ऐसा सराहनीय कदम है जिससे ऐसिड अटैक की बर्बर और नृशंस घटनाओं पर रोक लग सकेगी।
आज जारी अपने बयान में उपरोक्त विचार व्यक्त करते हुए श्रीमती ओझा ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने इस विषय पर यह कहा है कि ‘प्रदेश में किसी भी बहन-बेटी पर ऐसिड अटैक की घटनाओं की रोकथाम के लिए ऐसा कदम बेहद जरूरी है, ऐसी घटनाएं कतई बर्दाश्त नहीं होंगी और ऐसी घटनाओं की जिम्मेदारी भी तय की जाएगी, ऐसिड अटैक की घटनाएं बर्बरता और नृशंसता की परिचायक हैं, इन पर रोक बेहद जरूरी है, सिर्फ ऐसिड अटैक सर्वाइवर पर बनी फिल्म को टैक्स-फ्री करना ही काफी नहीं है, इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए जागरूकता फैलाने के साथ ही कड़े कदम उठाए जाने की भी बेहद आवश्यकता है। सरकार यह भी सुनिश्चित करेगी कि ऐसी घटना होने पर दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिल सके।’
अपने बयान में श्रीमती ओझा ने कहा कि ऐसिड अटैक की घटनाओं को रोकने के लिए कमलनाथ सरकार के इस हालिया गंभीर कदम से अब यह सुनिश्चित हो गया है कि भविष्य में ऐसी बर्बर घटनाओं की संख्या में उल्लेखनीय कमी आएगी।
अपने बयान के अंत में श्रीमती ओझा ने कहा कि अपने हर कदम और निर्णय के द्वारा कमलनाथ जी की छवि एक ऐसे जनहितैषी और संवेदनशील मुख्यमंत्री की बनती जा रही है, जो प्रदेश के हर वर्ग के प्रति पूरी ईमानदारी और सजगता से अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए प्रदेश को आगे ले जाने के अपने मिशन में पूरी तरह संलग्न है।