अनुराग जैन,सचिव, डीपीआईआईटी को मिला प्रधानमंत्री पुरस्कार
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने सिविल सेवा दिवस के अवसर पर लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए किया सम्मानित
कलेक्टर, बुरहानपुर भव्या मित्तल को भी मिला प्रधानमंत्री पुरस्कार
एमपीपोस्ट, 21 अप्रैल , 2023 ,भोपाल। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने सिविल सेवा दिवस के अवसर पर 21 अप्रैल, 2023 को लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए प्रधानमंत्री पुरस्कार प्रदान किये। सिविल सेवा दिवस के अवसर पर आयोजित यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री के लिए राष्ट्र निर्माण में सिविल सेवकों को उत्साहित और प्रेरित करेगा। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने सिविल सेवा दिवस के अवसर पर 21 अप्रैल, 2023 को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में सिविल सेवकों को संबोधित भी किया।
प्रधानमंत्री ने राष्ट्र निर्माण में सिविल सेवकों के योगदान की लगातार सराहना की है तथा उन्हें और भी अधिक मेहनत करने के लिए उत्साहित किया है। यह कार्यक्रम देश भर के सिविल सेवकों को उत्साहित और प्रेरित करने में प्रधानमंत्री के लिए एक उपयुक्त मंच के रूप में काम करेगा, ताकि वे विशेष रूप से अमृत काल के इस महत्वपूर्ण चरण के दौरान समान उत्साह के साथ देश की सेवा कर सकें।
मध्यप्रदेश के लिये प्रसन्नता का विषय है कि हर घर जल योजना के माध्यम से स्वच्छ जल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिये बुरहानपुर जिले की पहल को राष्ट्रीय पहचान मिली है।
प्रधानमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार
प्रधानमंत्री इस आयोजन के दौरान, लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए प्रधानमंत्री पुरस्कार भी प्रदान किये। इन्हें आम नागरिकों के कल्याण के लिए केंद्र और राज्य सरकारों के जिलों और संगठनों द्वारा किए गए असाधारण और अभिनव कार्यों को मान्यता देने की दृष्टि से स्थापित किया गया है।
एमपीपोस्ट को मिली जानकारी के अनुसार प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों के अलावा इनोवेशन सेंटर में Covid -19,वैक्सीन एवं पीएम गति शक्ति के लिए अनुराग जैन,सचिव,उद्योग संवर्धन और आंतरिक व्यापर विभाग, भारत सरकार, को इनोवेशन स्टेट के लिए गुजरात और जम्मू एंड कश्मीर को तथा इनोवेशन डिस्ट्रिक्ट के लिए उत्तरप्रदेश का रामपुर जिला, अरुणाचल प्रदेश का चांगलान जिला और महाराष्ट्र प्रदेश का शोलापुर जिला को अवार्ड दिया गया ।
हर घर जल योजना के बेहतर क्रियान्वयन हेतु बुरहानपुर जिले को प्रधानमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार से सम्मानित होने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ। https://t.co/Sjsg682Tdk
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) April 21, 2023
हर घर जल योजना के माध्यम से स्वच्छ जल को बढ़ावा देने के अंतर्गत मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले की कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल और तमिलनाडु के कांचीपुर जिला को, हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर के माध्यम से स्वस्थ भारत को बढ़ावा देने के अंतर्गत महाराष्ट्र प्रदेश के लातूर और आँध्रप्रदेश के अनाकापल्ली जिला को, समग्र शिक्षा के माध्यम से एक समान और समावेशी कक्षा के वातावरण के साथ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को बढ़ावा, के अंतर्गत उत्तरप्रदेश का चित्रकूट जिला और गुजरात का मेहसाणा जिला को,आकांक्षी जिला कार्यक्रम के माध्यम से समग्र विकास – संतृप्ति दृष्टिकोण पर विशेष ध्यान देने के लिए जम्मू एंड कश्मीर के बारामूला जिला और झारखंड का गुमला जिले को अवार्ड दिया गया।
समग्र प्रगति में किए गए अनुकरणीय कार्यों के लिए पुरस्कृत किया गया । चिन्हित कार्यक्रमों के लिए आठ पुरस्कार दिए गए , जबकि नवाचारों के लिए सात पुरस्कार प्रदान किए गए । पुरस्कार में 20 लाख की राशि,प्रमाणपत्र और शील्ड प्रदान किया गया।