एंटी शिप मिसाइल के सफल परीक्षण
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री,शिवराज सिंह चौहान ने दी बधाई
- मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने स्वदेश में विकसित एंटी शिप मिसाइल के सफल परीक्षण के लिए भारतीय जल सेना और रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) की टीम को बधाई और शुभकामनाएँ दी हैं।
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने स्वदेश में विकसित एंटी शिप मिसाइल के सफल परीक्षण के लिए भारतीय जल सेना और रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) की टीम को बधाई और शुभकामनाएँ दी हैं।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत की तीनों सेनाएं तेजी से आत्म-निर्भरता की ओर अग्रसर हैं।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ट्वीट कर कहा कि उन्नत प्रौद्योगिकी, अत्याधुनिक स्टेट ऑफ- आर्ट नेविगेशन सिस्टम और एकीकृत एवियोनिक्स प्रणाली से लैस एंटी शिप मिसाइल वर्तमान क्षमता को आक्रामक बनाने में सहायक होगी।
उल्लेखनीय है कि नेवल एंटी शिप मिसाइल का आज आईटीआर, चांदीपुर से सफलतापूर्व परीक्षण किया गया। यह भारतीय जल सेना के लिए हवा में लॉन्च की गई पहली स्वदेशी एंटी-शिप मिसाइल प्रणाली है।
https://mppost.com/wp-content/uploads/2022/04/MPPost.com-Featured-Post-Image-800-x-450-px-2022-04-08T213738.668.jpg