Amit Shah-केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की मांग मानी
गृह मंत्रालय के अधीन यूनिवर्सिटी भोपाल में जल्द आकार लेगी,10 एकड़ में बनेगा

MPPOST BREAKING
एमपी पोस्ट, भोपाल : भोपाल : रविवार, मार्च 16, 2025 । केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की मांग को स्वीकार करते हुए तत्काल प्रभाव से राष्ट्रीय रक्षा यूनिवर्सिटी का भोपाल में रीजनल कैम्पस प्रारंभ करने के लिए संबंधितों को निर्देश दिए हैं।
एमपी पोस्ट को मिली जानकारी के अनुसार देश के गृह मंत्री श्री अमित शाह को पिछले दिनों मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने एक पत्र लिखकर आग्रह किया था कि गृह मंत्रालय भारत सरकार के अधीन देश के एक मात्र राष्ट्रीय रक्षा यूनिवर्सिटी का मध्यप्रदेश के भोपाल में रीजनल कैम्पस प्रारंभ किया जाए। मुख्यमंत्री के आग्रह को केंद्रीय गृह मंत्री भारत सरकार, श्री अमित शाह ने स्वीकार करते हुए राष्ट्रीय रक्षा यूनिवर्सिटी के वाईस चांसलर बिमल एन पटेल को निर्देशित किया की इसकी सभी औपचारिकताएं पूरी की जाएं।
इसी तारतम्य में राष्ट्रीय रक्षा यूनिवर्सिटी के वाईस चांसलर बिमल एन पटेल ने 24 जनवरी, 2025 को श्री अनुराग जैन, मुख्य सचिव मध्यप्रदेश शासन को पत्र प्रेषित किया है।
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा है की राष्ट्रीय रक्षा यूनिवर्सिटी जल्द से जल्द मध्यप्रदेश वासियों को समर्पित की जाएगी।
मुख्य सचिव श्री जैन ने तत्काल राज्य के तकनीकी शिक्षा विभाग, मध्यप्रदेश शासन को राष्ट्रीय रक्षा यूनिवर्सिटी के भोपाल कैम्पस प्रारंभ करने से संबंधित निर्देश दिए।
राष्ट्रीय रक्षा यूनिवर्सिटी के वाईस चांसलर बिमल एन पटेल ने मुख्य सचिव, मध्यप्रदेश शासन को पत्र प्रेषित करते हुए आग्रह किया है की राष्ट्रीय रक्षा यूनिवर्सिटी के
भोपाल में रीजनल कैम्पस, टेम्पररी स्थापित करने के लिए 01.5 करोड़ प्रति वर्ष, तीन साल तक आर्थिक सहयोग के रूप में समर्पित कोष, लगभग 150 स्टूडेंट्स के लिए 10 क्लास रूम, 03 लैब, हॉस्टल, स्पोर्ट्स ग्राउंड सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के उपरांत अकादमिक प्रक्रिया शुरू की जा सकती है।
परमानेंट कैम्पस के लिए 10 एकड़ भूमि आर आर यू के नाम रजिस्टर्ड कराना होगा।
तकनीकी शिक्षा विभाग ने राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय परिसर से लगी 10 एकड़ भूमि चिन्हित करते हुए मांगी गई सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है।
राष्ट्रीय रक्षा यूनिवर्सिटी के भोपाल में रीजनल कैम्पस के आकार लेने से मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, राजस्थान, उत्तर प्रदेश समेत अन्य राज्यों के स्टूडेंट्स को लाभ होगा और रोजगार के अवसर सृजित होंगे।
राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय, भारत का एक राष्ट्रीय महत्व का संस्थान, भारत का अग्रणी राष्ट्रीय सुरक्षा और पुलिस विश्वविद्यालय, गृह मंत्रालय, भारत सरकार, भारत की संसद, अधिनियम संख्या 31/2020 द्वारा स्थापित किया गया है। विश्वविद्यालय का उद्देश्य राष्ट्रीय सुरक्षा और पुलिस के लिए एक अकादमिक-अनुसंधान-प्रशिक्षण पारिस्थितिकी तंत्र बनना है। इसके प्रयास अपने योग्य नागरिक और सुरक्षा संकाय, प्रतिबद्ध मानव संसाधन, प्रेरित प्रतिभागियों और छात्रों, बौद्धिक रूप से उत्तेजक और पेशेवर अनुशासित वातावरण और विश्वव्यापी नेटवर्क, साझाकरण और विनिमय के माध्यम से अत्यधिक पेशेवर राष्ट्रीय सुरक्षा, पुलिस शिक्षा, अनुसंधान और प्रशिक्षण पर केंद्रित हैं।