केन्द्रीय गृ़ह मंत्री अमित शाह,उत्तरप्रदेश,छत्तीसगढ़ और उत्तराखंड के सीएम इंटर स्टेट काउंसिल की 22,अगस्त को मीटिंग में भाग लेंगे

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया

 

 

 

 

 

 

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया की केन्द्रीय गृ़ह मंत्री अमित शाह रविवार को भोपाल पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा उनका स्वागत करेंगे। अमित शाह 22,अगस्त सोमवार को सुबह 10:45 बजे से कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे। उनकी सुरक्षा के लिए केन्द्रीय सुरक्षा एजेंसियां समेत मध्यप्रदेश पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया है।

 

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया की इंटर स्टेट काउंसिल की मीटिंग​​​​​​​: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सोमवार सुबह 10:45 बजे कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर (मिंटो हॉल) पहुंचेंगे। यहां 11 से 1 बजे तक मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक में शामिल होंगे। इसमें सीएम शिवराज सिंह चौहान के अलावा यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी शामिल होंगे। बैठक के बाद लंच के लिए 1 बजे से 2 बजे तक का समय आरक्षित किया गया है।

नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी का भूमिपूजन : दोपहर 2 बजे अमित शाह लाल परेड ग्राउंड पर पहुंचकर हेलीकॉप्टर के जरिए मध्यप्रदेश पुलिस अकादमी, बरखेड़ा बोंदर में बने हैलीपेड पर उतरेंगे। दोपहर ढाई बजे से साढ़े 3 बजे तक नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी के भूमिपूजन कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।

पुलिस आवासों का लोकार्पण: 3:30 बजे बरखेड़ा बोंदर से हेलीकॉप्टर के जरिए लाल परेड ग्राउंड आएंगे। कार से रवीन्द्र भवन 3:50 बजे पहुंचेंगे। रविन्द्र भवन में पुलिस आवासों और प्रशासनिक भवनों का लोकार्पण करेंगे।

नई शिक्षा नीति पर व्याख्यान: शाम करीब 5 बजे रविन्द्र भवन से विधानसभा पहुंचेंगे। कुशाभाऊ ठाकरे जन्मशती वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित भारत की नई शिक्षा नीति के सेमिनार में भाग लेंगे।

सीएम हाउस में डिनर: शाम 6:30 पर विधानसभा से रवाना होकर अमित शाह सीएम हाउस, श्यामला हिल्स पहुचेंगे।

सहकारिता का कार्यक्रम: रात करीब पौने आठ बजे से होटल ताज में कृषि विपणन में सहकारी संस्थाओं के रोल को लेकर आयोजित बैठक में शामिल होंगे।

Exit mobile version