समृद्ध भारत के निर्माण के लिए एयर कनेक्टिविटी आवश्यक – मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा

 

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा में हम सब जानते हैं कि एक वैभवशाली, गौरवशाली, समृद्ध और शक्तिशाली भारत का निर्माण प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में हो रहा है। है और मुझे खुशी है कि श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कार्यभार संभालते ही इस दिशा में तेजी से कार्य प्रारंभ किया है। नई हवाई सेवाओं के शुभारंभ कार्यक्रम में नागरिक उड्डयन मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, केंद्रीय मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर और जबलपुर सांसद श्री राकेश सिंह तथा अन्य गणमान्य हस्तियों की उपस्थिति में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भाग लिया।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा श्री सिंधिया ने जिक्र किया है कि हवाई सेवाओं के विस्तार के लिए प्रशिक्षित पायलट, इंजीनियर और MRO की आवश्यकता है। मध्यप्रदेश में एविएशन एकेडमी और MRO यूनिट की स्थापना की आकर्षक नीति हमने बनाई है। अभी भी मध्यप्रदेश एविएशन एकेडमी से 150 प्रशिक्षित पायलट निकलते हैं, इसलिए आपका ध्यान इस दिशा में आकर्षित करना चाहूंगा, जिससे हमारे बच्चे उचित ट्रेनिंग करके सेवाएं भी दे सकें और रोजगार भी प्राप्त कर सकें। मुझे पूरा विश्वास है कि जब देश का दिल मध्यप्रदेश, एयर कनेक्टिविटी के माध्यम से दुनिया से जुड़ेगा, तो हमारे पर्यटन को अधिक लाभ होगा और हमारा प्रदेश भारत के विकास में अपना अधिकतम योगदान दे सकेगा।

Exit mobile version