चुनावों में बढ़ रही युवाओं की भागीदारी,प्रो. संजय कुमार
एग्पा में हुआ यूथ डायलॉग में
- मध्यप्रदेश के अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान (एग्पा) में आज यूथ डायलॉग हुआ। यूथ डायलॉग में प्रोफेसर एवं पूर्व डायरेक्टर सेंटर फॉर द स्टडी ऑफ डेवलपिंग सोसायटीज दिल्ली श्री संजय कुमार ने कहा कि देश के चुनावों में बदलाव नजर आ रहा है। युवाओं और महिलाओं की भागीदारी बढ़ रही है। मध्यप्रदेश में भी महिला भागीदारी में 10 प्रतिशत वृद्धि देखने को मिली है। उन्होंने जनजातीय बहुल क्षेत्रों सहित अन्य क्षेत्रों के वोटिंग विहेवियर के संबंध में चर्चा की।
मध्यप्रदेश के अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान ( एग्पा ) में आज यूथ डायलॉग हुआ। यूथ डायलॉग में प्रोफेसर एवं पूर्व डायरेक्टर सेंटर फॉर द स्टडी ऑफ डेवलपिंग सोसायटीज दिल्ली श्री संजय कुमार ने कहा कि देश के चुनावों में बदलाव नजर आ रहा है। युवाओं और महिलाओं की भागीदारी बढ़ रही है। मध्यप्रदेश में भी महिला भागीदारी में 10 प्रतिशत वृद्धि देखने को मिली है। उन्होंने जनजातीय बहुल क्षेत्रों सहित अन्य क्षेत्रों के वोटिंग विहेवियर के संबंध में चर्चा की।
बेडमिंटन चेम्पियन एवं बॉलीवुड एक्ट्रेस और भोपाल नगर निगम की स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर सुश्री तनिष्का मिही वर्मा ने सूट, कोर्ट और बेडमिंटन को अपनी लाइफ बताया। उन्होंने कहा कि हमारे केरियर में पिताजी का महत्वपूर्ण योगदान है। सुश्री वर्मा ने लव ऑल फिल्म में निभाये गये किरदार के बारे में बताया।
सुशासन संस्थान के उपाध्यक्ष प्रो. सचिन चतुर्वेदी ने आर्थिक, सोशल, अर्बन और नेचुरल वर्टिकल सेक्टर से संबंधित कार्यों की जानकारी दी। संस्थान के सीईओ श्री प्रतीक हजेला ने यूथ डायलॉग के उद्देश्यों की जानकारी दी। एडिशनल सीईओ श्री लोकेश शर्मा ने आभार व्यक्त किया। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम में रोचक प्रस्तुतियाँ दी गई।