युवाओं के सहयोग से मध्यप्रदेश में सुशासन जमीन पर उतारेंगे
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री,शिवराज सिंह चौहान ने युवाओं से संवाद कर सवालों के दिए जवाब
- मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि सीएम यंग प्रोफेशनल्स फॉर डेवलपमेंट प्रोग्राम लोकतांत्रिक व्यवस्था में की गई महत्वपूर्ण पहल है। मध्यप्रदेश में युवाओं के सहयोग से सुशासन को जमीन पर लाने का कार्य किया जाएगा। पिछले एक वर्ष से इस दिशा में निरंतर कार्य किया जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री चौहान आज शाम रवीन्द्र समागम में सुशासन समागम कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मध्यप्रदेश में सुशासन के प्रयासों का विस्तार से उल्लेख किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने युवाओं के सवालों और उनकी जिज्ञासाओं का समाधान भी किया।
युवाओं के सहयोग से मध्यप्रदेश में सुशासन जमीन पर उतारेंगे : मुख्यमंत्री श्री चौहान ने युवाओं से संवाद कर सवालों के दिए जवाब
मध्यप्रदेश की नई युवा नीति 13 जनवरी को घोषित होगी
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सुशासन समागम को किया संबोधित
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि सीएम यंग प्रोफेशनल्स फॉर डेवलपमेंट प्रोग्राम लोकतांत्रिक व्यवस्था में की गई महत्वपूर्ण पहल है। मध्यप्रदेश में युवाओं के सहयोग से सुशासन को जमीन पर लाने का कार्य किया जाएगा। पिछले एक वर्ष से इस दिशा में निरंतर कार्य किया जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री चौहान आज शाम रवीन्द्र समागम में सुशासन समागम कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मध्यप्रदेश में सुशासन के प्रयासों का विस्तार से उल्लेख किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने युवाओं के सवालों और उनकी जिज्ञासाओं का समाधान भी किया।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि लोकतंत्र जनता का, जनता द्वारा और जनता के लिए शासन है। हमारा तंत्र काफी बड़ा है। योजनाएँ बनाना सरल है, लेकिन योजनाओं को पात्र लोगों तक पहुँचाने का कार्य विभिन्न कठिनाइयों से भरा है। इसमें कुछ लोगों द्वारा कोताही के कारण और लाभ उठाने की भावना से अनेक योजनाएँ जमीन पर नहीं उतर पाती। शासकीय तंत्र के अलावा युवा ऊर्जा का उपयोग कर योजनाओं के क्रियान्वयन को आसान बनाया जा सकता है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि उनके मन में यह विचार आया है कि युवाओं के सहयोग से योजनाओं की जानकारी प्राप्त की जाए। युवा इस व्यवस्था के शासन के आँख और कान बन रहे हैं। युवाओं द्वारा दी गई जानकारियों के आधार पर जिलों की प्रातःकालीन बैठकें हुई हैं। सही व्यक्ति तक बिना कठिनाई के और बिना विलंब के योजनाओं का लाभ मिल जाए, यही सुशासन है।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा युवाओं के लिए भी अनेक योजनाएँ बनाई गई हैं। व्यवहारिक जीवन में जनता के कष्ट देख कर अनेक योजनाएँ बनाई गई। लाड़ली लक्ष्मी योजना इसका प्रत्यक्ष उदाहरण है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने लाड़ली लक्ष्मी योजना प्रारंभ होने की प्रेरणा से लेकर उसके क्रियान्वयन और नए स्वरूप के बारे में विस्तार से बताया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने युवा उद्यमी योजना और अन्य योजनाओं का भी उल्लेख किया।
आगामी माह आएगी नई युवा नीति
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि युवाओं के विचारों को शामिल करते हुए नई युवा नीति को अंतिम रूप दिया जाएगा। आगामी 13 जनवरी को यह नीति सामने आएगी। इसके पूर्व विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में संगोष्ठी से युवा नीति पर विचार-विमर्श की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आग्रह किया कि इस नीति के निर्माण में अधिकाधिक युवा हिस्सा लें। युवाओं से संबंधित प्रावधानों को युवा नीति में शामिल कर क्रियान्वित किया जाएगा।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने युवाओं से संवाद करते हुए कहा कि उन्हें बचपन से ग्राम में नैसर्गिक रूप से प्रकृति प्रेम की शिक्षा मिली। खेलों के प्रकार भी प्रकृति से जुड़े थे। नर्मदा जी के किनारे विभिन्न खेल गतिविधियाँ होती थी। ग्रामीण श्रमिकों के मानदेय में वृद्धि के लिए उन्होंने पहला संघर्ष किया था। इसके बाद निरंतर सार्वजनिक जीवन में जनता के कल्याण को केंद्र में रखा।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश में पेसा एक्ट लागू किया गया। मुख्यमंत्री जन-सेवा अभियान 17 सितंबर प्रधानमंत्री जी के जन्म-दिवस से प्रारंभ हुआ जो 31 अक्टूबर तक चला। डेढ़ माह में 83 लाख पात्र हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के लिए चिन्हित किया गया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि जन-कल्याण के कार्य निरंतर होते रहेंगे।
जी 20 समिट भारत के लिए उपलब्धि
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में भारत को जी-20 समिट की मेजबानी मिली है, जो गर्व का विषय है। साथ ही प्रधानमंत्री श्री मोदी इसलिए विशेष धन्यवाद के पात्र हैं कि उन्होंने प्रत्येक राज्य में जी-20 की गतिविधियों का निर्णय लिया। मध्यप्रदेश में जी-20 से संबंधित 7 बैठकें होंगी। इंदौर, उज्जैन सहित विश्व धरोहर खजुराहो का अवलोकन भी विभिन्न देशों के प्रतिनिधि करेंगे। इससे मध्यप्रदेश की मार्केटिंग सारी दुनिया में हो जाएगी। मध्यप्रदेश की संस्कृति, यहाँ की लोक कलाएँ, यहाँ का विशेष शिष्टाचार और वसुधैव कुटुंबकम का भाव दुनिया के देशों तक पहुँचेगा। इसकी आवश्यक तैयारियाँ की जा रही हैं।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने युवाओं को बताया कि आप लक्ष्य तय कर कार्य करें, रोड मेप बनाएँ , परिश्रम में कोई कमी न छोड़े, कर्म योग को वैज्ञानिक माना गया है। मैं यदि लगातार कार्य करता हूँ तो इसके पीछे प्रबल इच्छा-शक्ति शामिल होती है। इससे कार्य-क्षमता बढ़ जाती है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने स्वामी विवेकानंद के उदगार उदधृत करते हुए कहा कि “मनुष्य ईश्वर का अंश है और उसके लिए कोई भी कार्य असंभव नहीं है।” मुख्यमंत्री श्री चौहान ने गीता के श्लोक का भी उल्लेख किया जिसमें गुटबाजी से दूर रह कर, अहंकार से मुक्त होकर, धैर्य पूर्वक उत्साह से कार्य करने की शिक्षा सफलता के लिए जरूरी मानी गई है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि युवाओं को हताश होने की आवश्यकता नहीं है। मनुष्य चाहे तो ब्रह्मांड पर भी कमांड कर सकता है। मुख्यमंत्री श्री चौहान से आज जिन युवाओं ने संवाद किया उनमें श्री हिमांशु गुप्ता भोपाल, श्री धीरज पाटीदार नरसिंहपुर, सुश्री साइना कुरेशी दतिया और श्री देवांशु गौतम जबलपुर शामिल हैं।
युवाओं को दिलवाया संकल्प
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सुशासन समागम कार्यक्रम के दौरान युवाओं को पर्यावरण के विकास के लिए पौधे लगाने, बेटियों के सम्मान के लिए सतत प्रयत्नशील रहने, बिजली और पानी बचाने के साथ नशा-मुक्ति से समाज को लाभान्वित करने के लिए प्रयास करने का संकल्प दिलवाया। अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान के उपाध्यक्ष प्रो. सचिन चतुर्वेदी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री प्रतीक हजेला, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री लोकेश शर्मा और राज्य कौशल विकास एवं रोजगार बोर्ड के अध्यक्ष श्री शैलेंद्र शर्मा उपस्थित थे।
आठ संस्थानों के साथ हुआ एमओयू
मुख्यमंत्री श्री चौहान की उपस्थिति में अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान के उपाध्यक्ष प्रोफेसर सचिन चतुर्वेदी ने विभिन्न 8 संस्थानों के साथ नवाचार साझा करने के लिए एमओयू हस्ताक्षरित किए।