मध्य प्रदेश में सरकार गिराने के ‘ऑपरेशन कमल’ मुद्दे को कांग्रेस पार्टी संसद में उठाएगी

 

मध्य प्रदेश में ‘ऑपरेशन कमल’ की कांग्रेस पार्टी ने कड़ी आलोचना की है।मध्य प्रदेश में सरकार गिराने के ‘ऑपरेशन कमल’ मुद्दे को कांग्रेस पार्टी संसद में उठाएगी। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आज़ाद, अधीर रंजन चौधरी, विवेक तन्खा और रणदीप सिंह सुरजेवाला ने दिल्ली में आज 05 मार्च 2020 को सुबह प्रेस वार्ता करते हुए भाजपा पर जमकर हमला बोलते हुए यह बात कही । कांग्रेस ने कहा, “आयाराम, गयाराम’ ही अब मध्यप्रदेश में बीजेपी का एकमात्र रास्ता है। मध्य प्रदेश कांग्रेस की सरकार पूर्ण बहुमत में है, पर करोड़ों रूपये की बोली लगा विधायकों का ईमान खरीदने का षड्यंत्र किया जा रहा है। बीजेपी जान लें कि वह अपने कुत्सित मनसूबों में कभी कामयाब नहीं होने वाली।”

कांग्रेस ने कहा, “सरकार को हटाने के इस षड्यंत्र में मध्य प्रदेश में वो माफिया सरगना शामिल हैं, जिनके पंख कांग्रेस सरकार ने काट दिए और उनकी गैरकानूनी गतिविधियों पर शिकंजा कस दिया। कांग्रेस सरकार ने 11 क्षेत्रों को चिन्हित कर संगठित माफिया और अपराध पर हमला बोला है, जिनमें भू माफिया, सहकारी माफिया, चिटफंड माफिया, माईनिंग माफिया, एक्सटॉर्शन माफिया पर कड़ी कार्रवाई की गई है। व्यापम घोटाले के आरोपियों पर शिकंजा कसा जा रहा है, टेंडर स्कैम और चिटफंड स्कैम के कागज खुल रहे हैं और बीजेपी नेता बौखला गए हैं। कांग्रेस सरकार द्वारा मध्य प्रदेश में की गई किसान कर्जमाफी भी बीजेपी को हजम नहीं हुई। पहले चरण में अब तक 20 लाख किसानों का लगभग 9 लाख करोड़ रुपये का कर्ज माफ किया जा चुका है। दूसरे चरण में पुनः 11 लाख किसान चिन्हित किए गए हैं, जिन्हें कर्जमाफी दी जाएगी।”

कांग्रेस ने आगे कहा, “मध्य प्रदेश के 87 प्रतिशत लोगों को इंदिरा गृह ज्योति योजना के तहत 1 रुपये यूनिट की दर से सौ यूनिट तक बिजली दी जा रही है, जिससे प्रदेश के नागरिकों का बिजली का बिल 70 प्रतिशत कम हो गया है। मध्य प्रद%

Exit mobile version