शिकायतों के निराकरण की जानकारी उपलब्ध कराये चुनाव आयोग,प्रशासन की मदद से भाजपा मतदाता सूची में कर रही है फर्जीवाड़ा- मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता एवं चुनाव आयोग कार्य प्रभारी,एडवोकेट जेपी धनोपिया

 

भोपाल, 27 अक्टूबर 2020

मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता एवं चुनाव आयोग कार्य प्रभारी,एडवोकेट जे.पी. धनोपिया ने उपचुनाव में धांधली को लेकर कांग्रेस प्रत्याशियों की ओर से निराकरण के लिए आज 27 अक्टूबर 2020 भेजी गई शिकायतें मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को सौंपी। धनोपिया ने अलग-अलग विधानसभा क्षेत्र से आयी शिकायतों में कहा है कि कलेक्टर सागर जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा विधानसभा क्षेत्र 37-सुरखी की मतदाता सूची में भारी अनियमितताएं बरतने की शिकायत प्राप्त हुई है।

एडवोकेट जे.पी. धनोपिया ने कहा कि सत्तारूढ़ भाजपा सरकार पर दबाव बनाते हुए कलेक्टर सागर जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा मतदाता सूचियों में भारी गड़बडिया करा रहे हैं जिसमें उन्होंने 37 विधानसभा क्षेत्र में 1014 से लेकर 1217 मतदाताओं के नाम फर्जी तरीके से जोड़े है, इसी प्रकार सरल क्रमांक 1017 एवं 1020 में एक ही व्यक्ति की फोटो एवं चस्पा है और नाम अलग अलग जैसे देवेन्द्र सिंह-उदयसिंह-उदयसिंह, रामेश्वर सिंह-भगवतसिंह प्रिंट है । इसी प्रकार सरल क्रमांक 1075, 1076, 1077 एवं 1078 पर एक ही मतदाता की फोटो लगी है जिसका नाम राजसिंह राजपूत-देवेन्द्र सिंह राजपूत प्रिंट है । ऐसी अनेको गडबडियों के संबंध में सूची संलग्न जिनमें कलेक्टर सागर जिला निर्वाचन अधिकारी के हस्तक्षेप से कार्य को अंजाम दिया जा रहा है। सागर कलेक्टर को हटाये जाने की मांग चुनाव आयोग से की है।

वहीं दूसरी शिकायत में कांग्रेस के प्रवक्ता एवं चुनाव आयोग कार्य प्रभारी,एडवोकेट जे.पी. धनोपिया ने बताया करेरा विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत थाना अमोला में पदस्थ थाना प्रभारी श्री रविन्द्र सिंह सिकरवार को तत्काल हटाए जाने की मांग चुनाव आयोग से की है। शिकायत प्रेषित करते हुए उल्लेख किया है कि करेरा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी श्री जसवंत जाटव द्वारा सत्तारूढ भाजपा सरकार के द्वारा अपने विधानसभा क्षेत्र में थाना प्रभारियों से चुनाव प्रचार करवा रहे है, जिसमें थाना अमोला के थाना प्रभारी श्री रविन्द्र सिंह सिकरवार जो कि खुलकर भाजपा के पक्ष में चुनाव प्रचार कर रहे है तथा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को भाजपा के पक्ष में मत डालने हेतु दबाव बना रहे है, कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर झूठे प्रकरण दर्ज किए जा रहे है।

वहीं अन्य शिकायत में कांग्रेस के प्रवक्ता एवं चुनाव आयोग कार्य प्रभारी,एडवोकेट जे.पी. धनोपिया ने कहा की डबरा विधानसभा क्षेत्र से गैर विधायक मंत्री श्रीमती इमरती देवी द्वारा अपने पद का दुरूपयोग करते हुए शासकीय कर्मचारियों को चुनाव प्रचार में लगाने एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर हमले करवाने की शिकायत करते हुए कार्यवाही की मांग की है। डबरा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी गैर विधायक मंत्री श्रीमती इमरती देवी चुनाव लड़ रही है और हार के डर से कांग्रेस कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों पर उनके समर्थक श्री मोहर सिंह परिहार जो कि असामाजिक तत्व-गुण्डों से हमले कराकर मतदान को प्रभावित करने का भरसक प्रयास कर रही है। शासकीय कर्मचारियों जिनकी संख्या लगभग 2 दर्जन के करीब है चुनाव मैनेजमेंट के काम को संभाले हुए जिनकी आफलाईन नियुक्तिया महिला एवं बाल विकास में हुई, जिनमें आगनबाडी कार्यकर्ता श्रीमती संतोष मकवाना, जो कि परियोजना क्रमांक 5 में नियिमत कार्यकर्ता के रूप में कार्य कर रही है और खुल्लम खुल्ला मंत्री इमरती देवी के पक्ष में कार्य कर रही है। वहीं मंत्री इमरती देवी अपराधी तत्वों को चुनाव प्रचार अपने साथ रख, गुण्डों का सहयोग लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं आमजन मानस में भय वातावरण निर्मित कर रही हैं।

मप्र कांग्रेस की ओर से चुनाव आयोग को शिकायतें की ग़ई हैं कि डबरा में भाजपा चुनाव प्रचार में गुंडों का उपयोग कर रही है करेरा में भाजपा प्रत्याशी थानेदार से प्रचार करा रहा है और सुरखी विधान सभा की मतदाता सूची में फ़र्ज़ी मतदाताओं के नामों का उल्लेख है , ऐसे में कैसे होगा निष्पक्ष चुनाव

कांग्रेस के प्रवक्ता एवं चुनाव आयोग कार्य प्रभारी,एडवोकेट जे.पी. धनोपिया ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी एवं 28 विधानसभा क्षेत्रों के कांग्रेस प्रत्याशियों द्वारा की गई शिकायतों के निराकरण की जानकारी चुनाव आयोग द्वारा उपलब्ध नहीं हो रही है। कांग्रेस ने चुनाव आयोग से मांग की है कि संबधित अधिकारी को आदेशित किया जावे जिससे कि शिकायतों के निराकरण के संबंध में वस्तु स्थिति ज्ञात हो सके।

Exit mobile version