प्रमुख समाचार

मुख्यमंत्री श्री चौहान 13 हजार ग्रामीण सड़कों का वर्चुअल लोकार्पण करेंगे

भोपाल । मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 8 अक्टूबर को प्रात: 10 बजे पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा बनायी गयीं 4 हजार 120 किलो मीटर लंबी 12 हजार 960 ग्रामीण सड़कों का वर्चुअल कार्यक्रम में लोकार्पण करेंगे। ग्रामीण विकास की विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत यह सड़कें 1359 करोड़ रूपये की लागत से निर्मित हुई है। विभाग द्वारा कोरोना आपदा काल में ग्रामीणों को रोजगार उपलब्ध कराने के साथ विकास प्रक्रिया सतत जारी रखते हुये ये सड़के बनायी गयी हैं। कार्यक्रम में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री महेन्द्र सिंह सिसौदिया तथा राज्य मंत्री श्री रामखिलावन पटेल विशेष रूप से मौजूद रहेंगे। मुख्यामंत्री श्री चौहान लोकार्पण के दौरान कुछ जिलों के सरपंचों से संवाद भी करेंगे।

ग्रामीण क्षेत्रों की लोकार्पित होने वाली इन 12,960 सड़कों में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनायी गयी 1104 किलो मीटर लम्बी 171 सड़कें एवं 47 वृहद पुल शामिल हैं। इनकी लागत 691.41 करोड रूपये है। विभाग द्वारा इसी अवधि में महात्मा गांधी राष्ट्री य ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत 3016 किलो मीटर लंबाई की सीमेंट कांक्रीट की 10 हजार 792 सड़कें तथा ग्रामों के भीतर स्कूल, मजरे-टोलों आदि में सुगमता से आने-जाने के लिये 1997 ग्रेवल निर्मित की गयी हैं।

वर्चुअल कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री चौहान इन सड़कों के लोकार्पण के दौरान अलीराजपुर, खरगौन, बैतूल, कटनी, सीधी एवं नरसिंहपुर जिले के सरपंचों से मनरेगा की सड़कों के संबंध में तथा बड़वानी एवं रतलाम जिलों के सरपंचों से प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के संबंध में संवाद करेंगे।

उल्लेखनीय है कि लोकार्पण में उन जिलों की सङकें शामिल की गईं हैं, जहां उप चुनाव नहीं है। उप चुनाव वाले जिलों की सड़कों को इस वर्चुअल लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल नहीं किया गया है।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button