देशप्रमुख समाचारमहत्वपूर्ण आलेखराज्‍य

नामांकन प्रक्रिया से लेकर मतदान तक के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने आज दिशा-निर्देश जारी किये हैं जो बिहार विधानसभा चुनाव के लिए हैं वे ही मध्यप्रदेश विधानसभा उपचुनाव में प्रभावशील

नामांकन प्रक्रिया से लेकर मतदान तक के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने आज दिशा-निर्देश जारी किये हैं जो बिहार विधानसभा चुनाव के लिए हैं वे ही मध्यप्रदेश विधानसभा उपचुनाव में प्रभावशील

 

कोरोना महामारी के बीच होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव के लिए जो नामांकन प्रक्रिया से लेकर मतदान तक के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने आज दिशा-निर्देश जारी किये हैं वे ही मध्यप्रदेश विधानसभा उपचुनाव में प्रभावशील हो सकते हैं ऐसा माना जो रहा है। मध्यप्रदेश में 28 सीटों पर होने बाले उपचुनाव के लिए तारीखों की घोषणा 29 सितंबर को हो सकती है इस दिन चुनाव आयोग ने एक बैठक रखी है।

इन गाइडलाइन के तहत आयोग ने आदेश दिए हैं कि चुनाव के लिए ऑनलाइन नामांकन भरे जाएंगे। साथ ही कोरोना से बचाव के लिए सभी नियमों का पालन करना होगा।

चुनाव आयोग ने बताया है कि इस बार चुनाव में खड़े हो रहे उम्मीदवार ऑनलाइन सिक्योरिटी मनी जमा करेंगे। वहीँ, ये पहली बार ही होगा कि ये ट्रांसक्शन ऑनलाइन (Online) पहली बार किए जाएंगे। साथ ही सभी आवेदन ऑनलाइन भी भेजे जाएंगे।

ऐसे करना होगा प्रचार

वहीँ, गाइडलाइन्स के अनुसार चुनाव आयोग ने कहा है कि उम्मीदवार अपने प्रचार के लिए अपने साथ केवल 5 लोगों को साथ रख सकता है। इसके अलावा, गृह-मंत्रालय के आदेशानुसार सार्वजनिक सभाओं और रोड शो पर बैन रहेगा।

ऐसे पड़ेंगे वोट

आयोग ने कहा है कि लोगों को सभी सावधानियां रखनी होंगी। दिशा-निर्देशों के अनुसार सभी को फेस-मास्क पहनना अनिवार्य होगा। इसके साथ ही सैनिटाइजर, थर्मल स्कैनर, ग्लव्स, फेशियल पीपी किट्स का इस्तेमाल किया जाएगा।

चुनाव प्रक्रिया के दौरान भी खास इन नियमों का ध्यान रखा जाएगा। सबसे अहम नियम सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) का पालन जरूर किया जाएगा।

कोरोना काल को देखते वोटर रजिस्टर असाइन करने के लिए सभी मतदाताओं को हाथों में दस्ताने पहनने होंगे जिसके लिए उन्हें दस्ताने दिए जाएंगे। इतना ही नहीं, ईवीएम मशीन (EVM) में वोटिंग से पहले मतदाताओं को दस्ताने दिए जाएंगे। साथ ही, आवश्यकता पड़ने पर मतदाताओं को पहचान के लिए फेस मास्क को हटाना भी होगा।
मध्यप्रदेश में 28 सीटों पर होने बाले उपचुनाव के लिए तारीखों की घोषणा 29 सितंबर को हो सकती है इस दिन चुनाव आयोग ने एक बैठक रखी है।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button