दुनियादेशप्रमुख समाचारराज्‍य

गाँधी की भूमि पर डोनाल्ड ट्रंप ने गाँधी का जिक्र तक नहीं किया, सिर्फ पीएम मोदी को दिया धन्यवाद

 

साबरमती आश्रम में डोनाल्ड ट्रंप ने बापू का जिक्र तक नहीं किया, सिर्फ पीएम मोदी को दिया धन्यवाद

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने साबरमती आश्रम पहुंचकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी। बापू के आश्रम पहुंचने पर पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्रंप का स्वागत किया। इसके बाद शॉल देकर ट्रंप और उनकी पत्नी मेलिनिया का सम्मान किया गया।

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने साबरमती आश्रम पहुंचकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी। बापू के आश्रम पहुंचने पर पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्रंप का स्वागत किया। इसके बाद शॉल देकर ट्रंप और उनकी पत्नी मेलिनिया का सम्मान किया गया। इसके बाद पीएम मोदी उन्हें आश्रम के अंदर ले गए। आश्रम में ट्रंप ने बापू का चरखा चलाया।

आश्रम से निकलते वक्त राष्ट्रपति ट्रंप ने विजिटर बुक में अपना संदेश भी लिखा। ट्रंप ने विजिटर बुक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया। ट्रंप ने विजिटर बुक में लिखा, “मेरे शानदार दोस्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए, इस बेजोड़ दौरे के लिए धन्यवाद।” हैरानी की बात यह है कि ट्रंप ने विजिटर बुक में महात्मा गांधी के बार में एक भी शब्द नहीं लिखा।

इसे लेकर लोग अब सोशल मीडिया पर सवाल उठा रहे हैं। लोग कह रहे हैं कि डोनाल्ड ट्रंप साबरमती आश्रम जाकर गांधी के बारे में कुछ नहीं कहा और लिखा। उन्हें महात्मा गांधी के बारे में लिखना चाहिए था। कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने भी विजिटर बुक में ट्रंप द्वारा महात्मा गांधी के बारे में एक भी शब्द नहीं लिखने पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने सवाल पूछा कि क्या डोनाल्ड ट्रंप जानते हैं कि मोहनदास करमचंद गांधी कौन थे?

पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘यह उस नोट का एक स्नैपशॉट है, जिसे किसी ने भेजा है। यह वास्तव में साबरमती आश्रम पर डोनाल्ड ट्रंप का नोट है। महान महात्मा का कोई जिक्र नहीं है। क्या वह यह भी जानते हैं कि मोहनदास करमचंद गांधी कौन थे?’

This is a snapshot of the note that someone sent. It ostensibly is @realDonaldTrump ‘s note at Sabarmati. No mention of the Great Mahatma. Does he even know who Mohandas Karamchand Gandhi was ? pic.twitter.com/mY0PfXoWW6

— Manish Tewari (@ManishTewari) February 24, 2020

वहीं अब सोशल मीडिया पर अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा द्वारा साबरमती आश्रम के विजिटर बुक में लिखा संदेश भी वायरल हो रहा है। कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने भी ओबामा द्वारा विजिटर बुक में लिखे संदेश को ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा, ‘और ये महान नेता महात्मा गांधी के बारे में राजधाट या साबरमती आश्रम के विजिटर बुक में बराक ओबामा ने लिखा था।’

And this is what @barackobama had to say about the Great Mahatma possibly at Rajghat or Sabarmati. The distinction can not be more stark. pic.twitter.com/5cwirQwj3R

— Manish Tewari (@ManishTewari) February 24, 2020
ट्रंप का यह मैसेज उनके पूर्ववर्ती बराक ओबामा के वर्ष 2010 के मैसेज से एकदम अलग है।ओबामा ने वर्ष 2010 में साबरमती आश्रम की अपनी यात्रा के दौरान व‍िज‍िटर बुक में ल‍िखा था, ‘मार्टिन लूथर किंग जूनियर ने कहा था कि महात्मा गांधी भारत में हमेशा जीवित रहेंगे। गांधीजी के जीवन से जुड़े खास स्‍थान को देखने का सौभाग्‍य पाकर मैं आशा और प्रेरणा से भर गया हूं। वे केवल भारत के नहीं बल्‍क‍ि पूरी दुन‍िया के हीरो हैं।’

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button