Uncategorized

उज्जैन में आपत्तिजनक बयान देकर शांति भंग का प्रयास करने वाले भाजयुमो नेता पर कानूनी कार्यवाही पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह का विरोध, ऐसे तत्वों को संरक्षण के रूप में : नरेन्द्र सलूजा

उज्जैन में आपत्तिजनक बयान देकर शांति भंग का प्रयास करने वाले भाजयुमो नेता पर कानूनी कार्यवाही पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह का विरोध, ऐसे तत्वों को संरक्षण के रूप में : नरेन्द्र सलूजा

भोपाल, 30 जनवरी, 2020
मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के मीडिया समन्वयक श्री नरेंद्र सलूजा ने बताया कि उज्जैन भाजयुमो के नगर महामंत्री योगेश सांगते ने शहर का धार्मिक सद्भाव बिगाड़ने के उद्देश्य से, महाकाल मंदिर में ना केवल प्रेस काॅन्फ्रेंस करके धार्मिक स्थल का राजनैतिक उपयोग किया बल्कि धार्मिक भावनाएं भड़काकर शासन एवं प्रशासन को खुली चुनौती देते हुए कहा कि वो उज्जैन में शांति भंग करके दिखाएगा। अपराधिक तत्वों को संरक्षण देना भाजपा के लिए कोई नई बात नहीं, इसलिये राकेश सिंह ऐसे लोगों का समर्थन कर रहे है।

सलूजा ने कहा कि उक्त व्यक्ति पर पहले से भी 4 अपराधिक मामले दर्ज हैं, पहला केस अपराध क्रमांक 436/04-07-08 धारा 323, 294, 506, 147 आईपीसी थाना महाकाल, दूसरा केस अपराध क्रमांक 401/29-06-08 धारा 323, 427, 147 आईपीसी थाना माधव नगर, तीसरा केस अपराध क्रमांक 552/30-08-08 धारा 353, 294, 506 थाना माधव नगर, चौथा केस अपराध क्रमांक 747/19-11-08 धारा 323, 249, 506, 34 आईपीसी थाना माधव नगर, ये सारे आपराधिक केस उस पर पूर्व से ही दर्ज हैं। अपराधिक प्रवृत्ति के ऐसे व्यक्ति का समर्थन करके भाजपा ने अपनी उसी मानसिकता को बढ़ाने का काम किया है, जिसके तहत कैलाश विजयवर्गीय के इंदौर में आग लगाने के बयान का बढ़ चढ़कर भाजपा ने समर्थन किया था।

वैसे भी महाकाल मंदिर तक जाने के कुल आठ रास्ते हैं। जिस मार्ग का वे जिक्र कर रहे है, उस पर से भी आवागमन चालू है। मुद्दाविहीन भाजपा जनता को गुमराह कर समाज में फूट डालने का काम ना करे तथा अपनी दशकों पुरानी लोगों को बांटने की राजनीति से बाज आए। आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को प्रश्रय देने की रीति- नीति अब भाजपा को बंद करनी चाहिए तथा गुंडे बदमाशों एवम् माफिया के खिलाफ युद्ध में भाजपा को सरकार का साथ देना चाहिये।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button