प्रमुख समाचारराज्‍य

धान उपार्जन की राशि का भुगतान अगले पाँच दिनों में किया जाएगा, ओलावृष्टि से हुए नुकसान का सर्वे करने के निर्देश- मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ

धान उपार्जन की राशि का भुगतान अगले पाँच दिनों में किया जाएगा
ओलावृष्टि से हुए नुकसान का सर्वे करने के निर्देश- मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ

भोपाल : 17 जनवरी, 2020
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने कहा है कि धान उपार्जन की राशि का भुगतान किसानों के खाते में अगले पाँच दिनों पहुँचा दी जाएगी। इस संबंध में राज्य शासन द्वारा निर्देश दे दिए गए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि हाल ही में प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में हुई ओलावृष्टि से फसलों को जो नुकसान पहुँचा है उसका भी शीघ्र सर्वे करना का निर्देश दिया है। सर्वे होने के बाद किसान को क्षतिपूर्ति राशि का भुगतान किया जाएगा।

मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने शुक्रवार 17 जनवरी, 2020 को राज्य विधानसभा के विशेष सत्र में यह जानकारी देते हुए प्रतिपक्ष सहित सभी विधायकों से आग्रह किया कि अगर किसी किसान को यह राशि प्राप्त न हो तो वे फोन के द्वारा उन्हें सूचना दें। श्री नाथ ने कहा कि 3 दिन पूर्व भी उपार्जित धान के भुगतान के संबंध में उन्होंने सहकारिता और कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की थी। बैठक में स्पष्ट निर्देश दिए गए की 5 दिनों के अंदर सभी किसानों को राशि का भुगतान कर दिया जाए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में पिछले दिनों एतिहासिक अतिवृष्टि के कारण किसानों की फसलों के साथ ही अधोसंरचना को भी भारी नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में राज्य सरकार ने नुकसान का जो आंकलन किया वह 8 हजार करोड़ का है। श्री नाथ ने कहा कि केन्द्र सरकार से आपदा राहत कोष से राशि दिए जाने के आग्रह किया गया है। कुछ राशि भी हमें प्राप्त हुई है और शेष राशि शीघ्र मिले इसके लिए प्रधानमंत्री और केन्द्रीय गृह मंत्री से मुलाकात कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि 10 दिन पूर्व ही इस संबंध में उनकी केन्द्रीय गृह मंत्री से चर्चा हुई है।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button