वरिष्ठ पत्रकार अतुल तारे को हुक्मचंद नारद सम्मान, वरिष्ठ पत्रकार आशीष दुबे को झाबरमल्ल शर्मा पुरस्कार, वरिष्ठ पत्रकार मनोज जोशी को माखनलाल चतुर्वेदी पुरस्कार से नवाजा जाएगा
मंत्री, इंदर सिंह परमार, मकर संक्रांति,14 जनवरी 2025 को करेंगे सम्मानित
—
माधवराव सप्रे स्मृति समाचारपत्र संग्रहालय एवं शोध संस्थान, भोपाल द्वारा प्रदान किये जाने वाले राज्य स्तरीय पुरस्कार की घोषणा हो चुकी है। सप्रे संग्रहालय के संस्थापक और वरिष्ठ पत्रकार विजय दत्त श्री ने एमपीपोस्ट को बताया की वरिष्ठ पत्रकार अतुल तारे को हुक्मचंद नारद सम्मान, वरिष्ठ पत्रकार आशीष दुबे को झाबरमल्ल शर्मा पुरस्कार, वरिष्ठ पत्रकार मनोज जोशी को माखनलाल चतुर्वेदी पुरस्कार से श्री इंदर सिंह परमार, मंत्री, उच्च शिक्षा, आयुष, तकनीकी शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश शासन, नवाजेंगे। सप्रे संग्रहालय में माधवराव सप्रे स्मृति समाचारपत्र संग्रहालय एवं शोध संस्थान, भोपाल द्वारा प्रदान किये जाने वाले राज्य स्तरीय पुरस्कार का आयोजन मंत्री,श्री इंदर सिंह परमार के मुख्यातिथ्य में मकर संक्रांति,14 जनवरी 2025, अपराह्न 2 :45 किया जा रहा है । इस कार्यक्रम के अध्यक्ष बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय, भोपाल के कुलगुरु आचार्य डॉ, एस के जैन होंगे।
वरिष्ठ पत्रकार अतुल तारे को हुक्मचंद नारद सम्मान,
वरिष्ठ पत्रकार और स्वदेश के समूह संपादक अतुल तारे 2011 से स्वदेश के समूह संपादक का दायित्व निभा रहे हैं। श्री तारे साल 1992 से मध्यप्रदेश के जनसम्पर्क विभाग से राज्य स्तरीय अधिमान्य पत्रकार हैं।
आप माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय की महा परिषद के सदस्य रहे।
आपको मध्यप्रदेश शासन का राज्य स्तरीय पत्रकारिता सम्मान के अलावा अनेक अवार्ड मिल चुके हैं। साथ ही मध्यप्रदेश शासन की कई कमेटियों के सदस्य रह चुके हैं।
आपने कई पुस्तकों का संपादन किया है। आपके आलेखों का संग्रह विमर्श के नाम से प्रकाशित हो चुका है।
—-
मध्यप्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार आशीष दुबे को झाबरमल्ल शर्मा पुरस्कार
मध्यप्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार आशीष दुबे को हाल में मध्यप्रदेश के प्रतिष्ठित झाबरमल्ल शर्मा पुरस्कार से सम्मानित करने का ऐलान किया गया है। कुछ दिनों पूर्व उन्हें इंदौर में आयोजित भारतीय पत्रकारिता महोत्सव के दौरान स्टेट प्रेस क्लब द्वारा भी सम्मानित किया गया है।
आशीष दुबे की पत्रकारिता की यात्रा तकरीबन इकतीस साल पहले शुरू हुई थी। इन्होंने राजधानी भोपाल के कई दैनिक अखबारों यथा स्वदेश,देशबंधु, नई दुनिया- नवदुनिया, अग्निबाण में काम किया, सिटी रिपोर्टर से लेकर सिटी चीफ,विशेष संवाददाता और स्टेट ब्यूरो हेड के तौर पर अखबारों में उन्होंने दायित्व निभाए हैं।
अपनी इस यात्रा में आशीष दुबे ने नईदुनिया-नवदुनिया पत्र समूह में काफी वक्त गुजारा। वे दिल्ली में भी पत्रकारिता का लंबा अनुभव रखते हैं, जहां वे नईदुनिया-जागरण) के विशेष संवाददाता के तौर पर कार्यरत रहे। राजनीतिक व प्रशासनिक जगत से जुड़ी उनकी कई ब्रेकिंग न्यूज, काॅलम व रिपोर्ताज चर्चित रहे हैं।
खास अंदाज व ओहदेदारों की चुटकियां लेने वाली लेखन शैली से पहचाने जाने वाले आशीष दुबे अभी राजधानी से प्रकाशित संध्या दैनिक दोपहर मेट्रो के संपादक हैं। वे संपादक का नजरिया तो रखते ही हैं, मगर अपने तेवर व नजर हमेशा मैदानी रिपोर्टर की तरह बनाए रखने में विश्वास करते हैं। पूर्व में भी उन्हें कई सम्मान मिलते रहे हैं।
—
मध्यप्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार मनोज जोशी को माखनलाल चतुर्वेदी पुरस्कार
6 सितंबर 1970, को भोपाल में जन्में मनोज जोशी ने डिप्लोमा इन मैकेनिकल इंजीनियरिंग पढाई की।
छात्र जीवन में ही संपादक के नाम पत्र और कविता आदि लेखन फिर वैचारिक व राष्ट्रीय आंदोलन में सक्रिय भागीदारी के कारण पत्रकारिता के प्रति रुचि जागृत हुई। कुछ वर्षों तक तकनीकी क्षेत्र में कार्य करने के बाद सक्रिय पत्रकारिता की शुरुआत।
पत्रकारिता में अनुभव
-पिछले 25+ वर्षों से पत्रकारिता का प्रशिक्षु
– राज्य की नईदुनिया (तत्कालीन नईदुनिया इंदौर समूह का भोपाल से प्रकाशित दैनिक अखबार) से शुरुआत
-2006 से दैनिक भास्कर भोपाल में कार्यरत
वर्तमान में चीफ रिपोर्टर
मुख्य रूप से शहरी विकास, पर्यावरण, बिजली, आयकर, लोकायुक्त, टेलीकॉम, विभिन्न तकनीकी विषय और राजनीतिक रिपोर्टिंग।
अनुवाद – चिंतक एवं विचारक दत्तोपंत ठेंगड़ी जी की पुस्तक – Posterity warns – Scrap Sankhya Vahini का हिंदी अनुवाद “भावी पीढ़ियों की चेतावनी सांख्य वाहिनी समाप्त करो” साल 2000 में एवं हिंदुत्व और गॉंधी पर पुस्तक का साल 2022 में संपादन।
1.सत्यनारायण तिवारी सम्मान – 2010
2.वरिष्ठ पत्रकार जगत पाठक स्मृति सम्मान – 2018
(नगर निगम भोपाल द्वारा स्थापित) सम्मान से सम्मानित हो चुके हैं।