Big Newsटेक्नोलॉजीडॉ. मोहन यादव CM MPदेशपर्यटनप्रमुख समाचारमध्यप्रदेशराज्‍य

MP DRONE WORKSHOP- मध्यप्रदेश की ड्रोन पॉलिसी बनाने के लिए जुटेंगे एक्सपर्ट, ड्रोन पर सरकार की पोर्टल drone.mp.gov.in भी होगी लांच

मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में ड्रोन पर विमर्श 23 दिसंबर को भोपाल में

#MPPOSTBreaking

भोपाल : गुरुवार , दिसम्बर 19 , 2024 ( एमपी पोस्ट ) मध्यप्रदेश सरकार की नई ड्रोन पॉलिसी बनाने के लिए एक्सपर्ट, भोपाल में विमर्श करेंगे। इसी दिन मध्यप्रदेश शासन की ड्रोन पर केंद्रित पोर्टल drone.mp. gov. in भी लांच होगी। मध्यप्रदेश में शासन और ड्रोन पारिस्थितिकी तंत्र के विकास के लिए ड्रोन का उपयोग नागरिक सुविधाओं के लिए ज्यादा से ज्यादा कैसे किया जाए इस पर विशेषज्ञ पैनल डिस्कशन करेंगे।

एमपीपोस्ट को मिली जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य और राज्य के मुख्य सचिव अनुराग जैन के विशेष आतिथ्य में एक दिवसीय ड्रोन पर विमर्श का आयोजन 23 दिसंबर, 2024 को भोपाल में होने जा रहा है।

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने एमपीपोस्ट को बताया की राज्य सरकार जन हितैषी सेवाओं, नवाचार, उत्कृष्टता और उत्पादकता बढ़ाने के लिए ड्रोन टेक्नोलॉजी का उपयोग कैसे हो इसके लिए तत्पर है । इसके लिए सभी विभागों को निर्देश भी दिए हैं। हमने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रोन सेक्टर के मिशन से प्रेरणा लेकर चलने का संकल्प लिया है।

राज्य के मुख्य सचिव अनुराग जैन कार्यशाला में अपना विशेष वक्तव्य देंगे।

मध्यप्रदेश राज्य इलेक्ट्रॉनिक्स विकास निगम लिमिटेड, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, मध्यप्रदेश शासन, द्वारा आयोजित वर्कशॉप में ड्रोन टेक्नोलॉजी पर
DGCA -नागर विमानन महानिदेशालय नागर विमानन मंत्रालय, भारतीय सर्वेक्षण विभाग, भारत सरकार, NDMA -नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान अकादमी, नागरिक उड्डयन मंत्रालय, भारत सरकार, आईआईटी, इंदौर , पुलिस , स्टार्टअप, ड्रोन फेडरेशन ऑफ़ इंडिया, नाबार्ड , मध्यप्रदेश शासन के समस्त विभागों के प्रमुख, ड्रोन इंडस्ट्री के जानकार संवाद करेंगे।

वर्कशॉप के दौरान एक्सपर्ट अपने -अपने ड्रोन टेक्नोलॉजी से जुड़े हुए नवाचार साझा करेंगे। इस अवसर पर ड्रोन एग्जीबिशन भी लगाई जाएगी।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button