Big Newsडॉ. मोहन यादव CM MPदेशप्रमुख समाचारमध्यप्रदेशराज्‍य

MCU- माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय भोपाल के कुलगुरू के रिक्त पद पर चयन के लिए आवेदन आमंत्रित

इच्छुक जन अंतिम तारीख 14 नवंबर है तक आवेदन भेज सकते हैं

#MPPOSTBreaking
माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय भोपाल के कुलगुरू के रिक्त पद पर चयन के लिए आवेदन आमंत्रित
इच्छुक जन अंतिम तारीख 14 नवंबर है तक आवेदन भेज सकते हैं

भोपाल : नवम्बर 11 , 2024, ( एमपी पोस्ट ) माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय भोपाल, मध्यप्रदेश के कुलगुरू के रिक्त पद पर चयन के लिए मध्यप्रदेश शासन ने आवेदन आमंत्रित किये हैं, इच्छुक जन अंतिम तारीख 14 नवंबर 2024 तक आवेदन भेज सकते हैं।

एमपीपोस्ट को मिली अधिकृत जानकारी के अनुसार कुलगुरू के चयन के लिए आवेदन :- https://www.mcu.ac.in/wp-content/uploads/2024/10/adversitsment-vc-30102024.pdf  के तारतम्य में निर्धारित योग्यता विश्वविद्यालय के अधिनियम क्रमांक 15 सन 1990 के अनुसार है। जो की विश्वविद्यालय के वेबसाइट की इस लिंक https://www.mcu.ac.in/university-act/ पर उपलब्ध है।

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव कुलगुरू के रिक्त पद पर चयन के लिए आवश्यक प्रक्रिया को जल्द ही अंतिम रूप देंगे।

आवेदन समस्त योग्यता व अनुभव स्व-अभि प्रमाणित प्रतियों के साथ 14 नवंबर 2024 तक कार्यालयीन समय सायं 5. 00 बजे तक कुलसचिव कार्यालय माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल को प्राप्त हो जाना चाहिए डाक से आवेदन कुलसचिव माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय,माखनपुरम, शूटिंग एकेडमी के सामने बिसनखेड़ी भोपाल, मध्यप्रदेश पिनकोड 462044 पर या ईमेल आईडी : registrar@mcu.ac.in पर प्रेषित कर सकते हैं।

निर्धारित अवधि के पश्चात प्राप्त ऑनलाइन ,ऑफलाइन आवेदनों एवं अपूर्ण आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जायेगा।
आवेदन का प्रारूप :
नाम :
पिता का नाम :
जन्मतिथि :
वर्तमान पता :
स्थायी पता :
मोबाइल नंबर :
ईमेल आईडी :
शैक्षणिक योग्यता :
वर्तमान धारित पद :
कार्य अनुभव :
आवेदक के विरुद्ध किसी प्रकार की आर्थिक जांच, आपराधिक प्रकरण, विभागीय जांच पूर्व में सिद्ध, संस्थापित, प्रस्तावित नहीं है स्वप्रमाणन-
अन्य संबंधित जानकारी –

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button