देशपर्यटनप्रमुख समाचारमध्यप्रदेशराज्‍य

MP TOURISM-विरासतीय स्थलों में ग्वालियर और आध्यात्मिक स्थलों में महाकाल उज्जैन को इंडिया टुडे अवॉर्ड

नई दिल्ली में अपर प्रबंध संचालक श्री श्रोत्रिय ने किया ग्रहण

 

अवार्ड सामूहिक समर्पण और प्रयासों का प्रमाण- प्रमुख सचिव श्री शुक्ला

 

इंडिया टुडे टूरिज्म सर्वे एवं अवॉर्ड में विरासतीय स्थलों की श्रेणी में ग्वालियर एवं आध्यात्मिक स्थलों की श्रेणी में महाकाल लोक को सर्वश्रेष्ठ घोषित किया गया।  प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति और प्रबंध संचालक म.प्र. टूरिज्म बोर्ड श्री शिव शेखर शुक्ला ने सम्मान पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि, ‘यह सम्मान एक सामूहिक समर्पण और प्रयासों का प्रमाण है। ग्वालियर शहर व आस-पास के क्षेत्रों में पर्यटन की अपार संभावनाएं है। ग्वालियर को हाल ही ‘क्रिएटिव सिटीज नेटवर्क’ (यूसीसीएन) में संगीत श्रेणी के तहत शामिल किया है। साथ ही यूनेस्को की हिस्टोरिक अर्बन लैंडस्केप (एचयूएल) स्कीम में भी ग्वालियर शामिल है। ग्वालियर की विरासत एवं धरोहरों के संरक्षण के साथ ही आधारतभूत संरचनाओं के विकास, एयर कनेक्टिविटी में वृद्धि एवं पर्यटन स्थलों तक पहुंच को सुगम बनाने के लिए पर्यटन विभाग सतत प्रयासरत है।

प्रमुख सचिव श्री शुक्ला ने कहा कि महाकाल लोक के विकसित होने के बाद से ही उज्जैन में श्रद्धालुओं की संख्या में अत्यधिक वृद्धि हुई है। यहां विभाग द्वारा विभिन्न परियोजनाओं के माध्यम से पर्यटन में स्थानीय समुदाय की भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है’। अपर प्रबंध संचालक श्री विवेक श्रोत्रिय ने नई दिल्ली में आयोजित हुए समारोह में दोनों सम्मान ग्रहण किये।,

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button