देशप्रमुख समाचारभारतीय राष्ट्रीय कांग्रेसमध्यप्रदेश विधानसभा निर्वाचन - 2023मुख्य निर्वाचन पदाधिकारीराज्‍य

MP Assembly Election 2023- कांग्रेस ने चुनाव आयोग से तीन अलग-अलग शिकायत की 

मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष और चुनाव आयोग कार्य प्रभारी एडवोकेट,जे.पी.धनोपिया

एक शिकायत कर संविदा कर्मचारी या आंगनवाड़ी
कर्मचारी को मतदान दल में शामिल नहीं किये जाने की मांग की
————-
आंगनबाडी कार्यकर्ताओं को पी-3 के पद पर नियुक्त कराने का
षडयंत्र कर रही है भाजपा: धनोपिया
————-
आचार संहिता के दौरान दतिया में भाजपा उम्मीदवार नरोत्तम मिश्रा द्वारा
धार्मिक आयोजन में बांटने के लिए साडी, चांदी के आभूषण, बर्तन आदि भारी संख्या में पूर्व में खरीद कर भाजपा पार्षद एवं सरपंच के निवास में रख दी गई थी, जिसको विधानसभा चुनाव में बांटा जा रहा है,: जे.पी. धनोपिया
मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष और चुनाव आयोग कार्य प्रभारी एडवोकेट श्री जे.पी.धनोपिया ने निर्वाचन अधिकारी को आज तीन अलग-अलग शिकायत पत्र सौंपते हुए बताया कि प्रदेश में आदर्श आचार संहिता प्रभावशील है तथा चुनाव प्रक्रिया चल रही हैं एवं प्रदेश में 17 नवम्बर, 2023 को मतदान होना नियत है। जानकारी प्राप्त हुई है कि जिला निर्वाचन अधिकारियों द्वारा विधानसभा चुनाव के मतदान दिवस 17 नवम्बर 2023 को मतदान केन्द्रों में गठित होने वाले मतदान दल में आंगनवाडी कर्मचारियों को पी-3 के पद पर तैनात किया जा रहा है जबकि नियम अनुसार उक्त मतदान दल में संविदा कर्मचारी या आंगनवाड़ी कर्मचारी को मतदान दल में शामिल नहीं किया जा सकता, भारत निर्वाचन आयोग के पत्र दिनांक 10 नवम्बर को 2023 में उल्लेखित विषय वस्तु का अवलोकन किया गया, जिसमें आंगनवाड़ी कार्यकर्ता/ सहायिकाओं एवं अतिथि शिक्षको को विशेष पुलिस अधिकारी के रूप में नियुक्त करने की स्वीकृति प्रदान की गई है, जिससे स्पष्ट है कि विशेष पुलिस अधिकारी के पद पर पदस्थ व्यक्ति को मतदान केन्द्र के बाहर मतदाताओं की लाईन आदि में किसी तरह की अव्यवस्था न हो, शिकायत के निराकरण किए जाने के लिए तैनात किया जाता है जिसमें जिसमें कांग्रेस पार्टी को किसी भी प्रकार की आपत्ति नहीं है। लेकिन जैसी की जानकारी प्राप्त हो रही है कि आंगनवाडी कार्यकर्ताओं को मतदान दल में पी-3 के पद पर नियुक्त किया जा रहा है जो कि मतदान केन्द्र के अंदर रहकर मतदाताओं से मतदान कराने की कार्यवाही को सुनिश्चित करेंगे, जिसमें रजिस्टर में मतदाता का नाम लिखना, हस्ताक्षर कराना एवं इवीएम मशीन को एक मतदाता द्वारा मतदान के उपरांत दूसरे मतदाता को मतदान करने के लिए इवीएम मशीन को रिलिज करने जैसे तकनीकि कार्य शामिल है जिसके लिए तैनात व्यक्ति को शिक्षित एवं प्रशिक्षित होना आवश्यक है, जबकि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता प्राथमिक रूप से भी शिक्षित नहीं होते है इसलिए उनसे कार्यकुशलता की उम्मीद कैसे की जा सकती हैं।
श्री धनोपिया ने कहा कि मतदान दल में आंगनबाडी कार्यकर्ताओं को पी-3 के पद पर नियुक्त कराने का षडयंत्र सत्तारूढ़ भाजपा के इशारे पर किया जा रहा है कि वह इवीएम मशीन के रिलिज करने में या अन्य कार्यों में लापरवाही करते हुए कांग्रेस पार्टी को नुकसान पहुंचाने एवं भारतीय जनता पार्टी को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से कार्य करेंगे क्योंकि आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को वर्तमान भाजपा सरकार के नेताओं द्वारा नियुक्त कर उन्हें अनुग्रहित किया गया है जिससे कि वह भारतीय जनता पार्टी के प्रति उनका लगाव रहना स्वाभाविक है। धनोपिया ने निर्वाचन आयोग को भेजी एक अन्य शिकायत में कहा मतदान दिवस 17 नवम्बर 2023 को मतदान केन्द्रों में गठित होने वाले मतदान दल में आंगनवाड़ी कर्मचारियों को तैनात ना किया जाए।
 वहीं एक अन्य शिकायत में कहा कि विधानसभा क्षेत्र 90 मानपुर जिला उमरिया के एसडीएम एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी श्री कमलेश पुरी के द्वारा शासकीय स्टेडियम को चुनाव प्रचार की सभा हेतु भाजपा की उम्मीदवार कु. मीना सिंह मांडवे को आवंटित कर चुनाव प्रचार की आमसभा आयोजित करा दी गई, जबकि माननीय सर्वाेच्च न्यायायल एवं उच्च न्यायालय के स्पष्ट आदेश है कि स्टेडियम जो कि बच्चों के खेल के लिए निर्मित किए गए है, उन्हें खेल गतिविधियों के अतिरिक्त अन्य किसी खासकर चुनाव प्रचार से संबंधित कार्यों के लिए आवंटित नहीं किया जा सकता। लेकिन श्री कमलेश पुरी द्वारा नियमों को धत्ता दिखाते हुए भाजपा प्रत्याशी की आज दिनांक 11 नवम्बर 2023 को चुनावी आमसभा करने के लिए आवंटित कर दिया गया है जिसके संबंध में म.प्र. कांग्रेस कमेटी की ओर से शिकायत ऑन लाईन दर्ज करायी गई है।
एक अन्य शिकायत सौंपते हुए श्री धनोपिया ने भारत निर्वाचन आयोग से कहा है कि विधानसभा क्षेत्र 22 से अधिकृत कांग्रेस प्रत्याशी श्री राजेन्द्र भारती द्वारा प्रदेश कांग्रेस कमेटी को विधानसभा क्षेत्र में हो रहे आदर्श आचार सहिता के संबंध में गंभीर शिकायत प्रेषित की है, जिसमें बताया गया है कि भारतीय जनता पार्टी के दतिया से उम्मीदवार नरोत्तम मिश्रा, गृह मंत्री द्वारा अगस्त माह 2023 में एक धार्मिक आयोजन किया गया था, जिसकी आड़ में उन्होंने साडी, चांदी के आभूषण, बर्तन भारी संख्या में खरीद कर भाजपा के पार्षद एवं सरपंच के निवास में रख दिए थे जो कि वर्तमान में विधानसभा चुनाव के दौरान लगभग 1 लाख साडिया, आभूषण, बर्तन एवं शराब तथा महादेव एप के माध्यम से सट्टे के काले धन को आम मतदाताओं में वितरित कर खुले रूप से आदर्श आचार संहिता का खुला उल्लंघन कर रहे है, इसकी शिकायत भारत निर्वाचन आयुक्त, नई दिल्ली से भी की गई थी लेकिन आज तक किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं हो सकी।
कांग्रेस की चुनाव आयोग से मांग है कि पुनः प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रेषित दतिया विधान सभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवार नरोत्तम मिश्रा, गृह मंत्री द्वारा किए जा रहे आदर्श आचार सहिता के उल्लंघन का प्रकरण दर्ज कर उनके विरूद्ध कार्यवाही की जावे तथा दतिया विधानसभा का चुनाव निष्पक्ष एवं भय मुक्त तरीके से सम्पन्न हो सके इसलिए तत्काल अतिरिक्त पर्यवेक्षक, नियुक्त करने की मांग की गई है।
निर्वाचन आयोग में शिकायत पत्र को सौंपते समय पीसीसी उपाध्यक्ष श्री प्रकाश जैन, उपाध्यक्ष श्री महेंद्र जोशी सहित अन्य कांग्रेस नेता उपस्थित रहे थे।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button